बोल उठी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक की दीवारें, महिला कल्याण संगठन ने किया वाल पेंटिंग का उद्घाटन

ALLAHABAD: कुंभ मेला को लेकर उत्तर मध्य रेलवे पूरे देश की सभ्यता व संस्कृति का दर्शन इलाहाबाद जंक्शन पर कराने में लगा है। इसके तहत मध्य प्रदेश की सबसे पुरानी व चर्चित सभ्यता 'गोंड' की पहचान कराने वाली कला व चित्रकारी का प्रदर्शन जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक की दीवारों पर किया गया है। इसका औपचारिक उद्घाटन सोमवार को उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की टीम ने किया।

बनाई है अपनी खास पहचान

'गोंड' मध्य प्रदेश की एक जनजातीय चित्रकारी परंपरा है, जिसने अपनी राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय पहचान बनाई है। गोंड कला व चित्रकारी का उद्घाटन एनसीआर महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती अमिता चौहान ने किया। जीएम एनसीआर एमसी चौहान ने कहा कि उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन का यह प्रयास बेहतरीन है।