अजय यादव ने किया हरफनमौला खेल का प्रदर्शन

शिक्षा विभाग के आफिसर्स और टीचर्स के बीच खेली जा रही तीन मैचों की क्रिकेट श्रृंखला में शनिवार को केपी कालेज मैदान पर फिजिकल एजूकेशन टीचर्स की टीम ने आफिसर्स इलेवन को 7 विकेट से पराजित कर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। अजय सिंह यादव को मैन आफ द मैच चुना गया।

121 रनो का लक्ष्य मिला था

मैच में टास जीतकर पहले खेलते हुए आफिसर्स इलेवन टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 121 रन बनाये। सतेन्द्र सिंह ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। फिजिकल एजूकेशन टीचर्स की ओर से कप्तान अजय सिंह यादव ने 24 रन देकर पांच विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए फिजिकल एजूकेशन टीचर्स की टीम ने मात्र 3 विकेट खोकर 122 रन बना लिये। अजय यादव ने 20, शिप्रा गिरी ने 16 रन बनाए। टीम को बाई के रूप में मिले 34 रनो ने जीत की राह आसान कर दी। मुख्य अतिथि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद व निदेशक सीमैट संजय सिनहा ने पुरस्कार वितरित किया। उन्होंने काटजू कालेज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छह बालिका क्रिकेटरों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए पांच हजार रुपये का नगद पुरूस्कार दिया। अगला मैच केपी कालेज मैदान पर ही 29 जनवरी को खेला जायेगा।