हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल पेश करेगी श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी

केवट की भूमिका निभाने के लिए सैयद इकबाल अहमद का हुआ चयन

पथरचट्टी की रामलीला के लिए चयनित कलाकारों का रिहर्सल 22 से

ALLAHABAD: देश की सर्वश्रेष्ठ घोषित श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला के लिए कलाकारों के सलेक्शन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। इस बार की रामलीला में हिन्दू मुस्लिम एकता का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। पहले चरण में गत वर्ष की भांति प्रभु श्रीराम की भूमिका के लिए सनी गुप्ता, मां सीता की भूमिका में भानुप्रिया त्रिपाठी व लक्ष्मण की भूमिका के लिए सचिन श्रीवास्तव का चयनित किया गया था। रविवार को कमेटी के पदाधिकारियों की निगरानी में अन्य कलाकारों का सलेक्शन करके उनके नामों की घोषणा की गई। चयनित कलाकारों का रिहर्सल 22 अगस्त से रामलीला के निर्देशक अश्रि्वनी अग्रवाल की देखरेख में शुरू होगा।

दोहरी भूमिका निभाएंगे कई कलाकार

पथरचट्टी की रामलीला में इस बार कई कलाकार दोहरी भूमिका में नजर आएंगे। भरत और मेघनाद की भूमिका श्याम साधू, राजा दशरथ और रावण की भूमिका में सतीश मिश्र, निषादराज और कुंभकर्ण की भूमिका सुरेन्द्र काला और ऋतंभरा मिश्रा कौशल्या व मंदोदरी की भूमिका निभाएंगी। अन्य कलाकारों में शत्रुघ्न के लिए देवेन्द्र मिश्रा, केवट के लिए सैयद इकबाल अहमद, वशिष्ठ की भूमिका अरविंद कुमार, भगवान शंकर की भूमिका राकेश कुमार श्रीवास्तव, कैकेयी के लिए प्रिया मिश्रा, पार्वती की भूमिका रचना श्रीवास्तव, सुमित्रा की भूमिका दीपा गुप्ता, विभीषण के लिए अजय कुमार, अंगद की भूमिका के लिए अंशु पटेल व सुग्रीव के लिए नवीन वर्मा को चयनित किया गया है। चयन प्रक्रिया में रामलीला कमेटी के मीडिया प्रभारी लल्लू लाल गुप्ता सौरभ, निर्देशक अश्रि्वनी अग्रवाल, रामलीला संयोजक रामचंद्र पटेल, व्यवस्थापक धर्मेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।