पुलिस के सवालों से छेड़छाड़ की शिकार युवती खुद बन गई अपराधी जैसी

नैनी पुलिस का कारनामा, नाम न बताने पर दे दी घर जाने की सलाह allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: युवती ऑफिस टाइम ओवर होने के बाद घर जा रही थी। बाइक से भाई के साथ थी। रास्ते में बीच सड़क पर खड़े शोहदों ने उसके साथ छेड़छाड़ और बदसलूकी की। हाथ पकड़कर खींच लिया। इस चक्कर में युवती बाइक से गिर गई और सिर पर चोट खा बैठी। इतने के बाद युवती शिकायत लेकर एग्रीकल्चर चौकी पहुंची तो दरोगा ने उसे ही कटघरे में खड़ा कर दिया। अपनी कसम दिलाकर छेड़छाड़ करने वाले लड़के का नाम पूछा और न बता पाने पर उसे घर जाने की सलाह दे डाली।

महेवा की रहने वाली है युवती

महेवा की रहने वाली श्रद्धा (काल्पनिक नामम) सिविल लाइन्स एरिया में स्थित एक कंपनी के ऑफिस में काम करती है। शुक्रवार को वह भाई के साथ घर लौट रही थी। एग्रीकल्चर क्षेत्र में बीच सड़क पर चार पहिया वाहन खड़ी करके कुछ लड़के बातें कर रहे थे। युवती के भाई ने किनारे होने की रिक्वेस्ट की तो लड़के श्रद्धा के साथ छेड़खानी और खीचा-तानी करने लगे। इससे युवती सड़क पर गिर पड़ी और सर फट गया। युवती के साथ छेड़खानी होते देख लोगों की भीड़ जुटने लगी तभी लड़के मौका देख भाग निकले। युवती के घर वाले शिकायत लेकर एग्रीकल्चर पुलिस चौकी पहुंचे तो वहां के इंचार्ज वीरेंन्द्र प्रताप सिंह और एक सिपाही के सवालों से परेशान होकर युवती घर वापस चली गई। पुलिस छेड़खानी का मुकदमा लिखने के वजह युवती को अपनी कसम देकर अपराधियों के नाम जानने में लगी रही। युवती बताती रही कि वह युवकों को नही जानती है तो पुलिसवालों ने उसे घर चले जाने की नसीहत दे दी।