10 सूत्री मांगों को लेकर शहर व गांव में दिखाई एकजुटता

ALLAHABAD: नेशनल फेडरेशन ऑफ पोस्टल इम्पलाईज के आह्वान पर इलाहाबाद डाक मंडल के कर्मचारी बुधवार को हड़ताल पर रहे। इससे प्रधान डाकघर, कचहरी डाकघर, सिटी डाकघर, दारागंज डाकघर आदि से डाक का एक भी थैला नहीं उठा। इस दौरान न तो काउंटर खुले और न ही कोई वितरण कार्य हुआ। ग्रामीण इलाकों के डाककर्मी भी हड़ताल पर रहे। प्रधान डाकघर गेट पर चले प्रदर्शन में शामिल मंडल सचिव आशीष चटर्जी, शंखधर सिंह एवं धर्मराज सिंह ने हड़ताल को सफल बताया।

ये हैं प्रमुख मांगे

हर वर्ग की रिक्तियों पर भर्ती शीघ्र की जाये

ग्रामीण डाक सेवकों के लिये चन्द्रा कमेटी की सिफारिशें लागू की जायें

दो साल पहले पूरे हो चुके सदस्यता सत्यापन के परिणाम घोषित किये जायें

नई तकनीकी के पूरे संसाधन तथा प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाये

दैनिक मजदूरी का भुगतान सातवें वेतन आयोग के अनुकूल कराया जाये

डाक विभाग में कैडर रिस्ट्रकचरिंग पूरी की जाये

सभी पेंशनरों को सीजीएचएस का लाभार्थी बनाया जाये

नई पेंशन योजना को रद करके पुरानी पेंशन बहाल की जाये

पोस्टर आपरेटिव में भी पांच दिवसीय सप्ताह लागू किया जाये