32 अरब की धनराशि से सजेगी देव नगरी, चारों ओर होगा काम, चमचमा उठेगा पूरा शहर

अ‌र्द्धकुंभ को लेकर जिलाधिकारी ने की विभागवार विस्तृत समीक्षा

ALLAHABAD: अ‌र्द्धकुंभ के दौरान प्रयाग नगरी इलाहाबाद देव लोक की तरह चमचमा उठे। देवताओं के अमृतकलश से छलके अमृत बूंद की चाह में संगमनगरी में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को हर-सुख सुविधा मिल सके, इसको लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गई है। सूबे के नए मुखिया योगी आदित्यनाथ अ‌र्द्धकुंभ की तैयारी को लेकर कुछ ज्यादा ही गंभीर हैं। तैयारियों की समीक्षा के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ अप्रैल के सेकेंड वीक में खुद इलाहाबाद आ सकते हैं। इसलिए अ‌र्द्धकुंभ से पहले प्रयाग नगरी पर धनवर्षा की तैयारी शुरू हो गई है। अक्टूबर 2018 तक 32 अरब की भारी-भरकम धनराशि खर्च कर संगम नगरी को सजाया जाएगा। जिसका विभागवार पूरा प्लान सोमवार को जिलाधिकारी संजय कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर तैयार किया।

विभागवार हुई गहन समीक्षा

संगम सभागार में दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सभी विभागों के अधिकारी अ‌र्द्धकुंभ के लिए तैयार किए गए डीपीआर के साथ संगम सभागार पहुंचे। जहां डीएम संजय कुमार की अध्यक्षता में शुरू हुई मीटिंग में विभागवार तैयार किए गए डीपीआर की समीक्षा की गई। समीक्षा के बाद जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को कुछ और काम कराने का निर्देश दिया।

प्लान का भी रखें ध्यान

पीडब्ल्यूडी

केवल माघ मेला के दौरान नहीं बल्कि, पूरे साल के लिए चकर्ड प्लेट बिछाई जाए।

अस्थायी सड़कों का भी निर्माण कराया जाय

शहर क्षेत्र की सड़कों के सुदृढ़ीकरण व विस्तार किया जाय

मेला क्षेत्र की ओर आने वाले मुख्य मागरें का चौड़ीकरण

एवं पटरियों की मरम्मत कर अवैध अतिक्रमणों को हटाएं

बिजली विभाग

संगम क्षेत्र में पूरे साल के लिए लगाए जाएं बिजली के खंभे

अर्द्धकुम्भ मेला के दौरान मेला क्षेत्र, रेलवे/बस स्टेशनों व पूरे शहर में प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित रहे, इसलिए अभी से प्लान करें।

मेला के दौरान मेला क्षेत्र व पूरे शहर में 24 ऑवर बिजली मिल सके, इसके लिए अगर एक्स्ट्रा विद्युत सब स्टेशनों की स्थापना करनी है तो उसे पूरा करें।

राज्य सेतु निगम

इलाहाबाद जनपद के मुख्य प्रवेश मार्गो का आंकलन कर ओवरब्रिज और अंडरग्राउण्ड ब्रिज का निर्माण कराया जाए।

जल संस्थान

अ‌र्द्धकुंभ से पहले संगम क्षेत्र में पूरे साल पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जाए

बगैर किसी दिक्कत के पानी मिलता रहे, इसके लिए ओवरहेड टैंक एवं नलकूपों की मरम्मत के साथ निर्माण कराया जाए।

अ‌र्द्धकुंभ के दौरान शहर में पेयजल की व्यवस्था के लिए ओवरहेड टैंक एवं नलकूपों का निर्माण किया जाय।

सीवर लाइन की सफाई के साथ अगर सीवर लाइनों की स्थापना की जरूरत हो तो उसे भी पूरा किया जाए।

गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई को सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लान के विस्तार का आदेश

नगर निगम

शहर क्षेत्र की स्थायी-अस्थायी सड़कों की मरम्मत कर हटवाया जाए अतिक्रमण

अ‌र्द्धकुंभ मेला के दौरान शहर से बाहर किए जाएं आवारा पशु एवं डेयरी उद्योग

शहर के नाला-नालियों की कराई जाए मरम्मत

शहर के पार्को का भी कराया जाए ब्यूटीफिकेशन

सभी डिवाइडर, पार्किंग एवं साइनेज को किया जाए दुरूस्त

सुलभ शौचालयों एवं धोबीघाटों का विकास व किया जाए विस्तार

इलाहाबाद विकास प्राधिकरण

अ‌र्द्धकुंभ से पहले शहर को बनाया जाए और सुंदर

शहर के सभी मुख्य मार्गो के चौराहों पर लगाए जाएं हाईमास्ट

पर्यटन विभाग को पर्यटकों को आकर्षित करने की योजना बनाने का निर्देश।

मेला क्षेत्र में अत्याधुनिक पुलिस कंट्रोल रूम की स्थापना करने को कहा

होंगे ये भी काम

पूरे शहर और मेला क्षेत्र में बिछेगा सीसीटीवी का जाल

नगर पंचायत झॅूसी में भी होंगे कई काम

अ‌र्द्धकुंभ के लिए शहर में बनेंगे एक्स्ट्रा स्थायी बस स्टेशन

गंगा-यमुना नदी के तटों पर स्थापित पक्के घाटों का होगा विस्तार और विकास

मेला क्षेत्र के बेनी बांध/त्रिवेणी बांध का होगा मरम्मत, विकास, विस्तार और ब्यूटीफिकेशन

अ‌र्द्धकुंभ के दौरान शहर को मक्खी एवं मच्छर से मुक्त रखने का निर्देश

अ‌र्द्धकुंभ के लिए विभागों पर इतना होगा खर्च

विभाग निर्धारित राशि

उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन 41,444.19

उत्तर प्रदेश जल निगम 16,540.30

बाढ़ कार्य खंड सिंचाई 32,061.43

सूचना विभाग 2331.00

स्वास्थ्य विभाग 13,880.08

नगर पंचायत झूंसी 2208.83

आयुर्वेद एवं यूनानी विभाग 243.55

होम्योपैथिक विभाग 124.55

परिवहन निगम 2576.00

वन विभाग 219.97

उद्यान विभाग 27.71

दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ 996.85

पर्यटन विभाग 1655.85

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग 94.64

जिला प्रशासन 7.88

मेला प्रशासन 5984.00

लोक निर्माण विभाग 86,533.83

उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम 27,856.39

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र 1000.00

नगर निगम 34,756.87

गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई 961.07

पुलिस विभाग 4265.37

इलाहाबाद विकास प्राधिकरण 46,379.74

------------------------------

टोटल- 32,2149.25 अरब