टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वाईएमसीए ने 25 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए. वैभव कुमार 30, यश सिंह 8 और अभिषेक नाग ने नॉट आउट 48 रन बनाए. स्टेडियम ब्वायज ए की ओर से सुरवत तिवारी ने तीन विकेट झटके. स्टेडियम ब्वायज ए 22.4 ओवर में 103 रन पर सिमट गई. रॉकी राज 8, सूफियान 38, यश चौरसिया 10 और अंकुर श्रीवास्तव ने 11 रन बनाए. वाईएमसीए की ओर से आकाश यादव ने दो और अभिषेक नाग व सचिन यादव ने एक-एक विकेट झटके. अभिषेक को मैन ऑफ द मैच का प्राइज मिला. बेस्ट बैट्समैन सुफियान अहमद, बेस्ट बॉलर सात्विक शर्मा, मैन आफ द सिरीज वैभव कुमार और बेस्ट फील्डर प्रिंस रावत चुने गए. चीफ गेस्ट ईश्वर शरण डिग्री कालेज के प्रिंसिपल आनंद कुमार सिंह ने प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन किया. अयोजन सचिव विवेक सिंह वह योगेन्द्र पाठक भी इस मौके पर मौजूद रहे.