चुनाव में भाजपा के विरोध की छात्रों ने ली शपथ, किया प्रदर्शन

ALLAHABAD: इविवि के कुलपति की कार्यशैली से खफा छात्रों के एक गुट ने छात्रसंघ भवन पर स्थित शहीद लालपद्मधर की मूर्ति के समक्ष शनिवार को फूलपुर उपचुनाव में भाजपा के विरोध की शपथ ली। छात्रों का आरोप है कि कुलपति की अराजकता और भ्रष्टाचार को भाजपा सरकार संरक्षण दे रही है। प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने कुलपति के उस वीडियो का भी जिक्र किया, जिसमें उनपर देश और सेना के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने पर पूर्व में भी छात्र काफी हंगामा कर चुके हैं।

लगाए कई गंभीर आरोप

शपथ लेते वक्त छात्रों ने कहा कि कुलपति ने कई बार माननीय न्यायालय के फैसलों की अवमानना की है। छात्रों का आरोप यह भी रहा कि विश्वविद्यालय के विकास का एक हिस्सा कानूनी प्रक्रियाओं में बर्बाद किया जा रहा है। इस दौरान विश्वविद्यालय अनुदान आयोग व मानव संसाधन विकास मंत्रालय की उन दो अलग-अलग उच्च स्तरीय जांच कमेटियों का भी जिक्र किया गया, जिसमें वित्तीय, प्रशासनिक और आर्थिक परिस्थितयों की पड़ताल करके रिपोर्ट सौंपी गयी है। छात्रों ने कुलपति को भाजपा सरकार द्वारा संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए फुलपुर उप चुनाव में भाजपा का मुखर विरोध व बहिष्कार किया है। प्रदर्शन की अगुवाई छात्रनेता नीरज प्रताप सिंह, गौरव अधिराष्ट्र, जाबिर, हरिनाम सिंह, जितेंद्र बिंद, शेख मुजीब, सन्दीप वर्मा, रवि लेखक आदि ने की।