दो हजार से ज्यादा हैं सीटें, आज है आवेदन का अंतिम मौका

ALLAHABAD: जमाना ट्रेडिशनल स्टडी से हटकर कुछ ऐसा करने का है। जिससे भविष्य की राह मजबूत बन सके। ऐसे में बैचलर ऑफ कॉमर्स में दाखिला मिलना कॉमर्स से पढ़ाई जारी रखने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े कॉलेजेस कॉमर्स के स्टूडेंट्स की बीकॉम में एडमिशन की चाहत को बहुत हद तक फुलफिल करते हैं। जहां दो हजार ज्यादा सीटें मौजूद हैं। इसके अलावा एसएस खन्ना ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज, जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज और यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज भी हैं। जहां छात्र बीकॉम में एडमिशन पा सकते हैं।

कहां हैं कितनी सीटें

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी- 578

श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज- 200

इलाहाबाद डिग्री कॉलेज- 675

सीएमपी डिग्री कॉलेज- 539

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज- 300

इविवि में प्रवेश परीक्षा का प्रारुप

- बीकॉम प्रवेश परीक्षा में कुल 150 सवाल पूछे जायेंगे।

- जिनमें जनरल इंग्लिश या जनरल हिन्दी में किसी एक पार्ट से 20 सवालों का जवाब देना होगा।

- जनरल अवेयरनेस से 10 सवाल पूछे जायेंगे।

- इंटरमीडिएट लेवल के कॉमर्स से जुड़े 120 सवाल पूछे जायेंगे।

- इनमें प्रत्येक सवाल बहुविकल्पीय पूछे जायेंगे।

- जिनमें एक सवाल के लिए 02 अंक निर्धारित होंगे।

- प्रत्येक गलत सवाल पर 0.5 अंक काटे जायेंगे।

कैम्पस अपडेट

- इविवि में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के तहत आवेदन की लास्ट डेट आज है।

- जनरल और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपए तथा एससी, एसटी व पीएच के लिए 350 रुपए है।

- बीकॉम प्रवेश परीक्षा का आयोजन 21 मई को किया जायेगा।

- इसका रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह तक संभावित है।

- वहीं प्रवेश के लिए काउंसिलिंग जून के अंतिम सप्ताह में संभावित है।

यहां सेल्फ फाईनेंस में मिलेगा दाखिला

एसएस खन्ना डिग्री कॉलेज- 100

जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज- 120

ईसीसी में भी है बीकॉम

- ईसीसी में भी बीकॉम में दाखिले की शुरुआत हो चुकी है।

- यहां बीकॉम में सीटों की कुल संख्या 150 है।

- जिनमें दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 13 जून है।

- अभ्यर्थियों के लिए आवेदन का शुल्क 750 रुपए निर्धारित किया गया है।

- अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के तहत इंट्रेस का आयोजन 16 से 18 जून के मध्य किया जायेगा।

- वहीें प्रवेश परीक्षा परिणाम की घोषणा 25 जून को की जायेगी।

बीकॉम के बाद छात्र एमबीए जैसे महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर आगे की पढ़ाई कर सकते हैं। इसके अलावा बहुत से ऐसे स्टडी कोर्स हैं। जिनकी राह बीकॉम के बाद खुलती है। आज के समय में बीकॉम स्टूडेंट्स का फेवरिट है।

प्रो। एके सिंघल, मोनिरबा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी