इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रजनीकांत यादव की मौत के बाद शुरु हुआ है अनशन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रजनीकांत यादव की आत्महत्या के विरोध में डीएसडब्ल्यू ऑफिस पर तीसरे दिन भी छात्रों का अनशन जारी रहा। इसमें शामिल दो छात्रों की तबियत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट करया गया। अनशन में बैठी रजनीकांत की मां चन्दा देवी और पिता कैलाश यादव की हालत भी ठीक नहीं है। छात्रों का कहना है कि वीसी और डीएम से वार्ता के बिना अनशन खत्म नहीं होगा।

यूनिवर्सिटी पर धमकाने का आरोप

थसर्ड को एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों से मिलकर डीएम से वार्ता कराने की बात कही है। आमरण अनशन पर बैठी नेहा यादव ने कहा कि जब से आन्दोलन चल रहा है, तब से उन्हें निष्कासन और डिग्री रद् किए जाने की धमकी दी जा रही है। कहा कि जब तक रजनीकांत को न्याय नहीं मिलता, उनका अनशन जारी रहेगा। इस दौरान छात्रसंघ भवन पर छात्रों ने कुलपति का पुतला फूंककर गुस्सा जताया। प्रदर्शन में अमित कुमार, सुनील यादव, शक्ति रजवार, छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव, दुर्गेश प्रताप सिंह, अभिषेक यादव, रणविजय विद्रोही, देवेश मिश्रा, पूजा सिंह, शिवा पांडेय, सोनी यादव आदि मौजूद रहे।