इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में चल रही है न्यू एकेडमिक सेशन की प्रवेश प्रक्रिया

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में न्यू एकेडमिक सेशन 2019-20 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार से शुरु हो चुके हैं. इविवि में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की रफ्तार को लेकर शुरुआती रुझान बेहतर है. प्रवेश भवन के मुताबिक शनिवार शाम तक विवि की प्रवेश संबंधि वेबसाइट पर कुल 13,475 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. हालांकि, इसमें से अभी केवल 1350 अभ्यर्थियों ने ही फीस जमा की है.

पीजीएटी वन में सभी को हल करना होगा भाग क

जिन कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन हुए हैं. उनमें अत्यधिक रजिस्ट्रेशन यूजी कोर्स बीए, बीएससी एवं बीकॉम के हैं. इसके बाद सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन पीजीएटी वन एवं पीजीएटी टू के लिए हुए हैं. तीसरे नम्बर पर कम्बाइंड रिसर्च इंट्रेंस टेस्ट और सबसे कम इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के लिए रजिस्ट्रेशन हुए हैं. उधर, पीजीएटी वन के लिए प्रवेश भवन से जारी सूचना में कहा गया है कि इसके प्रश्न पत्र में भाग क सभी अभ्यर्थियों के लिए हल किया जाना अनिवार्य है. वहीं भाग ख में उनके लिए उपलब्ध विकल्पों के अनुरुप चयन व्यवस्था होगी. आवेदकों से कहा गया है कि वे आवेदन फार्म भरते समय सावधानीपूर्वक विवरण पुस्तिका का अवलोकन कर लें.

रजिस्ट्रेशन की संख्या

इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीस के कोर्सेस- 362,

एलएलबी एवं बीएएलएलबी- 1926

यूजीएटी- 6936

क्रेट- 719

पीजीएटी वन एंड टू- 3532