ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में कर्मचारियों से जुड़ी 15 सूत्रीय मांग को लेकर निलंबित संयुक्त परिषद के कर्मचारी नेताओं का प्रदर्शन फ्राईडे को भी जारी रहा। केपीयूसी हास्टल के सामने पार्क में कर्मचारी नेता विरोध प्रदर्शन के लिये बैठे। उधर, एयू एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा निलंबन की कार्रवाई किये जाने से संयुक्त परिषद के महामंत्री हरे कृष्ण द्विवेदी सदमे में आ गये हैं। उन्हें गुरूवार की रात हाई ब्लड प्रेशर समेत स्वास्थ्य संबंधि दूसरी शिकायतें हो गई।

अब सैलरी काटने की बारी

गंभीर हालत में महामंत्री हरे कृष्ण द्विवेदी को हास्पिटल ले जाया गया। उनकी तबियत खराब होने की जानकारी एयू के कर्मचारियों को हुई तो वे भी फ्राईडे को हास्पिटल पहुंचे। देर शाम उनका स्वास्थ्य स्थिर बताया गया। परिषद के वार्ता अध्यक्ष डॉ। संतोष सहाय का कहना है कि एयू एडमिनिस्ट्रेशन के उत्पीड़न करने वाली कार्रवाई से महामंत्री सदमे में आ गये हैं। इधर, बताया जा रहा है कि विवि के अफसरों ने 28 फरवरी से 14 मार्च तक प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों की सैलरी काटे जाने का मन बना लिया है। इसके लिये विभागों के हेड से कहा गया है कि वे मार्च की सैलरी के लिये अटेंडेंस रजिस्टर का सत्यापन करके ब्यौरा भेजें। पूर्व में रजिस्टर की वीडियोग्राफी करवाई गई थी। इससे सत्यापन कार्य का मिलान करवाकर अनुपस्थिति की जांच की जायेगी और सैलरी काटकर दी जायेगी।