Counselling के बाद admission

एडमिशन सेल की ओर से की गई प्लानिंग के मुताबिक कैंडिडेट्स को सुबह नौ से साढ़े 11 बजे के बीच कैंडिडेट्स को रिपोर्ट करना होगा। डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के बाद कैंडिडेट्स की काउंसिलिंग व एडमिशन का कार्य दोपहर एक बजे से शुरू किया जाएगा, जो लगातार शाम चार बजे तक जारी रहेगा।

तैयारी पूरी

एडमिशन सेल ने सभी तैयारी पूरी करने का दावा किया है। बीएससी में एडमिशन की कमान डॉ। आईआर सिद्दीकी को व बीकॉम में एडमिशन की कमान डॉ। आरएस सिंह को सौंपी गई है। डॉ। आईआर सिद्दीकी के मुताबिक बीएससी व बीकाम के लिए दो-दो काउंटर बनाए गए हैं। कैंडिडेट्स को जारी किए गए कट ऑफ के मुताबिक सभी ओरिजिनल व लेटेस्ट डॉक्युमेंट के साथ रिपोर्ट करना है। साथ में सभी डॉक्यूमेंट की एक-एक कॉपी भी रखनी होगी।