-नवम्बर- दिसम्बर की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए भी हो जाएं तैयार

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों द्वारा नवम्बर-दिसम्बर में सेमेस्टर एग्जाम की डेट लगातार जारी की जा रही है। इसी क्रम में इविवि ने बिना देरी के एकेडमिक सेशन 2017-18 के लिये वार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। इविवि में बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम गुरुवार को जारी कर दिया।

दो पालियों में होंगी परीक्षाएं

इसमें स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं नौ मार्च 2018 से शुरू होंगी। यह परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। प्रथम पाली का समय सुबह 07 से 10 बजे का रखा गया है। जबकि दूसरी पाली का समय अपराह्न 2:30 बजे से 5:30 बजे तक होगा। स्नातक स्तर की वार्षिक परीक्षाएं 07 मई 2018 तक चलेंगी। विश्वविद्यालय ने परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम विवि की वेबसाइट http://allduniv.ac.in पर अपलोड कर दिया है।

07 मई को होगी अंतिम परीक्षा

इसमें पहले दिन बीए प्रथम वर्ष फिलॉसफी प्रथम प्रश्न पत्र का पेपर होगा। नौ मार्च को बीए तृतीय वर्ष का संस्कृत, अरेबिक-पर्सियन के प्रथम प्रश्न प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी। वहीं 10 मार्च को बीए प्रथम वर्ष के फिलॉसफी का द्वितीय प्रश्न पत्र, अरेबिक-पर्सियन व संस्कृत का द्वितीय पेपर होगा। उधर, वार्षिक परीक्षाओं के अंतिम दौर में अंतिम दिन 07 मई को बीए तृतीय वर्ष के सामाजिक विज्ञान तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी। द्वितीय पाली में नौ मार्च को बीए द्वितीय वर्ष के इंग्लिश लिटरेचर व इंग्लिश लैंग्वेज का प्रथम प्रश्नपत्र है। प्रथम पाली का अंतिम पेपर 27 अप्रैल 2018 को होगा।

थ्योरी के साथ होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम

उधर, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने गुरूवार को एमए- एमएससी गणित की प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, बैचलर इन ग्लोबलाइजेशन एंड डेवलपमेंट स्टडीज इंट्रिग्रेटेड के पांचवें सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। एमए- एमएससी साइकोलॉजी प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, एमटेक इलेक्ट्रॉनिक इंजीनिय¨रग के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, एमटेक कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर का भी परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। एमएससी कप्यूटर साइंस प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, मास्टर ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, बीएफए तृतीय स्कल्पचर एंड एप्लाइड आ‌र्ट्स के सेमेस्टर परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया है। मिड सेमेस्टर एग्जाम के दौरान कई विषयों के प्रैक्टिकल एग्जाम भी होंगे।

नवम्बर- दिसम्बर में ये सेमेस्टर एग्जाम भी होंगे।

-------------------------

- एमएससी प्रिवियस बिहेवियरल एंड कांग्नेटिव साइंस प्रथम एवं थर्ड सेमेस्टर

- एमए एंड एमएससी टेक्सटाईल एंड डिजाइनिंग प्रथम सेमेस्टर

- एमकॉम प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर

- एमएससी इन फूड टेक्नोलॉजी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर

- एमएससी इन न्यूट्रिशनल साइंस प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर

- एमएससी बायोइन्फार्मेटिक्स प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर

- एमएससी इन फिजिक्स प्रथम सेमेस्टर

- एमएससी बायोटेक्नोलॉजी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर

- एमएससी एप्लाईड जियोलॉजी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर

- बीएएलएलबी आनर्स प्रथम, तृतीय, पांचवें, सातवें एवं नौंवां सेमेस्टर

- एमबीए आरडी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर

- एमएफए प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर

- बीटेक के सेमेस्टर एग्जाम

- बीवोक इन फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी प्रथम एवं पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा