ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने फीस जमा कर चुके शिक्षक भर्ती के पदों के लिए अभ्यर्थियों को 48 घंटे का समय दिया है। इस समयावधि में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन फार्म जमा करने का विशेष अवसर प्रदान किया गया है। रिक्रूटमेंट सेल के डायरेक्टर प्रो। अनुपम दीक्षित की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और सेंटर फॉर वुमन स्टडीज के सन्दर्भ में उन आवेदकों को जो फीस जमा कर चुके थे वे फाइनली ऑनलाइन फॉर्म विभिन्न कारणों से जमा नही कर पाए। ऐसे अभ्यर्थियों को कुलपति के आदेशानुसार 48 घंटों का समय दिया गया है। हालांकि, पहले कुलपति ने समय बढ़ाने से साफ मना कर दिया था। बता दें कि आवेदकों की समस्या को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने 10 अक्टूबर के अंक में विस्तृत तरीके से प्रकाशित किया था।

 

टेक्निकल प्रॉब्लम से जूझे अभ्यर्थी

- विवि में शिक्षक भर्ती के ऑनलाइन आवेदन को लेकर भारी पैमाने पर दिक्कतें उजागर हुई।

- ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कई सारी टेक्निकल प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा।

- इविवि में पेपर लेस रिक्रुटमेंट ड्राइव के क्रम में पहली बार ऑनलाइन आवेदन लिए गए।

- ऑनलाइन आवेदन यूपी एनआईसी की वेबसाइट से स्वीकारे गए।

- आवेदकों को एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के आवेदन में डाक्यूमेंट अपलोड करने में बहुत प्रॉब्लम हुई।

- जबकि एपीआई स्कोर के लिये सभी डाक्यूमेंट को अपलोड करना जरूरी था।

- वेबसाइट का सर्वर डाऊन रहा और ओटीपी नम्बर आदि मिलने में भी बहुत सारी दिक्कतें थीं।

- अभ्यर्थियों को ई लॉकर फैसेलिटी को लेकर भी निराशा हाथ लगी थी।