इन अवॉ‌र्ड्स से सम्मानित

1. ग्रैंड प्रोग्रेस अवॉर्ड (जीपीए): फोटोग्राफी, मानद उपाधि

-फोटोग्राफिक कॉलेज साइप्रस, यूरोप

-158 देशों में से सिर्फ तीन, पहला भारत (बीबी सिंह, फोटोग्राफी विभाग, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी) दूसरा अमेरिका और तीसरा ओमान को मिला

2. एक्सीलेंट ट्यूटर अवॉर्ड- 2018

-यह अवॉर्ड यूरोप में फोटोग्राफी सोसायटी ऑफ अमेरिका के तहत फोटोग्राफी की दुनिया की सबसे बड़ी डिग्री- पीईएसजीएसपीसी बीबी सिंह को व‌र्ल्ड में पहला अवॉर्ड

-इलाहाबाद विश्वविद्यालय के फोटोग्राफी विभाग के बीबी सिंह मानद उपाधि पाने वाले हिंदुस्तान की पहली शख्सियत बने

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के फोटोग्राफी विभाग के बीबी सिंह ने शहर ही नहीं देश का नाम भी दुनिया में बुलंद कर दिया. ऑनलाइन एंट्री के बाद मंगलवार को अमेरिका की ओर से आयोजित विश्व स्तरीय इवेंट में डॉ. सिंह को ग्रैंड प्रोगेस अवॉर्ड की मानद उपाधि और एक्सीलेंट ट्यूटर अवॉर्ड- 2018 के तहत फोटोग्राफी की दुनिया में सबसे बड़ी डिग्री- पीईएसजीएसपीसी प्रदान की गई.

इस फोटो पर मिला अवॉर्ड
इसके लिए बीबी सिंह ने कंपनीबाग की पब्लिक लाइब्रेरी में वाइल्डलाइफ एंड नेचर की तस्वीर के साथ उसका शीर्षक 'द लाइट ऑफ द सिल्क रोड' नाम से सबमिट किया था. बीबी सिंह पिछले 21 साल से शिक्षण कार्य में संलग्न हैं. बीबी सिंह ने इसका श्रेय इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति रतन हांगलू को दिया.