ALLAHABAD: नई दिल्ली के विज्ञान भवन में भूआकृति विज्ञान के नौवें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन छह से 11 नवम्बर तक हुआ। इसकी मेजबानी का अवसर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जिओमॉर्फोलॉजिस्ट्स को हासिल हुआ। खास बात ये रही कि प्रत्येक चार वर्ष में होने वाला सम्मेलन इस बार नई दिल्ली में आयोजित हुआ। उद्घाटन समारोह में भूगोल विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो। सविन्द्र सिंह को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ जिओमॉर्फोलॉजिस्ट्स के ऑनरेरी फेलो से सम्मानित किया गया।

 

प्रो। सिद्दीकी फिर बने महासचिव

नई दिल्ली में आयोजित सम्मेलन भूआकृति विज्ञान और समाज विषय पर हुआ था। सम्मेलन के दौरान भूगोल विभाग के प्रो। एआर सिद्दीकी को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जिओमॉर्फोलॉजिस्ट्स के महासचिव के रूप में चुना गया। प्रो। सिद्दीकी ने मरूस्थलीकरण की चारागाह भूमि की पारिस्थितिकी पर प्रभाव विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया था। समारोह के समापन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो। आरएल हांगलू बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए थे।