- हॉस्टलर्स के होली का हुड़दंग से लगा जाम तो एक्शन में आई पुलिस

- छात्रों को फटकार लगाकर डीजे को सीज कर उठा ले गई

<- हॉस्टलर्स के होली का हुड़दंग से लगा जाम तो एक्शन में आई पुलिस

- छात्रों को फटकार लगाकर डीजे को सीज कर उठा ले गई

ALLAHABAD:

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल्स में रहने वाले अन्त:वासियों पर होली का सुरूर छाना शुरू हो चुका है। एक हॉस्टल के अन्त:वासी बुधवार को को डीजे की धुन पर डांस करते निकले तो उन्हें उछल-कूद भारी पड़ गई। लड़कों की कपड़ा फाड़ होली से सड़क पर लम्बा जाम लग गया। इससे बौखलाई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़कों को जमकर लताड़ लगाई और डीजे को उठाकर सीज कर दिया।

जाम ने डाला रंग में भंग

बुधवार को होली के हुड़दंग में एक हास्टल के अन्त:वासी एक दूसरे के कपड़े फाड़ते नजर आए। भंग की तरंग में गाजे बाजे के साथ लड़के सड़क पर पहुंचे तो भीषण जाम लग गया। किसी ने इसकी सूचना कर्नलगंज पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो छात्र पुलिसकर्मियों से कुतर्क करने लगे। इस पर पुलिस को गुस्सा आ गया और डीजे बंद करवाकर सीज कर दिया। इस बावत इविवि के चीफ प्रॉक्टर प्रो। एनके शुक्ला ने कहा कि अन्त:वासी हॉस्टल के परिसर में होली खेंले। डीजे का प्रयोग न करें। यूनिवर्सिटी में शाम पांच बजे तक वार्षिक परीक्षा चल रही हैं। इससे परीक्षार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।