बीए में हैं सब्जेक्ट के 100 काम्बिनेशन, कुछ चुनिंदा कॉम्बिनेशन पर होगी सबकी निगाहें

vikash.gupta@inext.co.in

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में न्यू एकेडमिक सेशन 2018-19 के लिए चल रहे एडमिशन प्रॉसेस के तहत बीए की काउंसलिंग 15 जून के बाद संभावित है। यूनिवर्सिटी से जुड़े डिफरेंट कॉलेजेस में भी बीए के दाखिले होने हैं। इससे पहले प्रवेश परीक्षा की बाधा को भी पार करना होगा।

सबको नहीं मिलेगा एडमिशन

बता दें कि यूनिवर्सिटी और कॉलेजेस में बीए में सीटों की संख्या लिमिटेड है। ऐसे में यह अभी से ही तय है कि सभी को इन सीटों पर दाखिला मिल पाना इम्पॉसिबल है। बीए में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी में सब्जेक्ट के कुल 100 कॉम्बिेशन हैं। लेकिन इनमें कुछ ऐसे चुनिंदा सब्जेक्ट के कॉम्बिनेशन भी हैं, जिन्हें पाने के लिए स्टूडेंट्स के बीच सबसे ज्यादा मारामारी होगी। ऐसे में स्टूडेंट्स को सब्जेक्ट्स के ग्रुप का सेलेक्शन बहुत ही सावधानी के साथ करना होगा। क्योंकि सब्जेक्ट का सही कॉम्बिनेशन ही उन्हें आगे चलकर पढ़ाई के दौरान परीक्षा में अच्छे नम्बर दिलाने में सहायक सिद्ध होगा।

प्रतियोगी परीक्षाओं का बेस

बीए में सब्जेक्ट का बेहतर कॉम्बिनेशन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए भी खासा इम्पॉर्टेट होता है। करेंट में एडमिशन लेने वाले बड़ी संख्या में ऐसे स्टूडेंट्स होंगे जो आगे चलकर आईएएस, पीसीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं को अपना लक्ष्य बनायेंगे। ऐसे में स्टूडेंट जिन सब्जेक्ट्स का एक बार चुनाव कर लेंगे वे सब्जेक्ट ही आगे चलकर छोटे बड़े कॉम्पटेटिव एग्जाम्स में स्टूडेंट्स की सफलता की नींव रखेंगे।

इन कॉम्बिनेशन के लिए मारामारी

- अरेबिक, उर्दू, मेडुअल हिस्ट्री

- इकोनामिक्स, पोलिटिकल साइंस, एंशिएंट हिस्ट्री

- एजुकेशन, पोलिटिकल साइंस, एंशिएंट हिस्ट्री

- हिंदी, एंशिएंट हिस्ट्री, पोलिटिकल साइंस

- हिंदी, फिलासफी, एंशिएंट हिस्ट्री

- हिंदी, फिलासफी, एजुकेशन

- हिंदी, फिलासफी, मेडुअल हिस्ट्री

- मैथ, स्टैटिस्टिक्स, इकोनामिक्स

- मेडुअल हिस्ट्री, इकोनामिक्स, हिंदी

- मेडुअल हिस्ट्री, एजुकेशन, हिंदी

- मेडुअल हिस्ट्री, जागर्फी, हिंदी

- मार्डन हिस्ट्री, एजुकेशन, पोलिटिकल साइंस

- पेंटिंग, संस्कृत, हिंदी

- पर्सियन, उर्दू, इकोनामिक्स

- फिलासफी, एंसिएंट हिस्ट्री, एजुकेशन

- इंग्लिश लैंग्वेज, एंसिएंट हिस्ट्री, पोलिटिकल साइंस

- इंग्लिश लिटरेचर, एंसिएंट हिस्ट्री, पोलिटिकल साइंस

- फोटोग्राफी, हिंदी, एजुकेशन

- संस्कृत, हिंदी, एजुकेशन

- संस्कृत, हिंदी, मेडुअल हिस्ट्री

- सितार, हिंदी, मेडुअल हिस्ट्री

- तबला, संस्कृत, हिंदी

- वोकल, संस्कृत, हिंदी

कहां कितनी सीटें

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी- 3680

जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज- 1165

एसएस खन्ना ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज- 1201

राजर्षि टंडन डिग्री कॉलेज- 451

श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज- 369

इलाहाबाद डिग्री कॉलेज- 2233

आर्य कन्या डिग्री कॉलेज- 1119

सीएमपी डिग्री कॉलेज- 2879

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज- 1555

यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज- 650

कैम्पस अपडेट

बीए प्रवेश परीक्षा- 19 मई