एकेडमिक सेशन 11 जुलाई से स्टार्ट होना हैहालांकि ऐसा हो पाएगा, इसकी उम्मीद कम ही हैकारण, एडमिशन छोडि़ए अब तक यूजीएटी रिजल्ट ही नहीं डिक्लेयर किया जा सका हैपढ़ाई के लिए एक तो वैसे ही टाइम कम थाएडमिशन प्रॉसेस में देरी ने टीचर्स और स्टूडेंट्स की मुश्किल और बढ़ा दी हैबता दें कि लास्ट इयर जून लास्ट तक यूजी कोर्सेज का एडमिशन समाप्त होने को था

नहीं मिलेंगे 180 days

यूजीसी नॉर्म के मुताबिक एक एकेडमिक सेशन में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज की मिनिमम 180 क्लास पूरी होनी चाहिएएडमिशन प्रॉसेज में लेटलतीफी और न्यू एकेडमिक सेशन में पडऩे वाले लम्बी छुट्टियों के मद्देनजर नहीं लगता है कि ये पूरा हो पाएगा। 180 दिन की क्लास छोडि़ए, टीचर्स को सौ क्लास भी पूरा करने के लिए नाको चने चबाने पड़ेंगे

 

छुट्टियों में बीत जाएंगे 63 दिन

एयू की ओर से घोषित कैलेण्डर के मुताबिक 11 जुलाई से न्यू एकेडमिक सेशन शुरू हो जाएगाये मान लिया जाए कि हर साल की तरह मार्च के पहले सप्ताह में यूनिवर्सिटी के एग्जाम शुरू हो जाएंगे तो इस बीच कुल 230 दिन का समय मिलता हैइस बार इन 230 दिनों में 28 दिन डिफरेंट वेकेशन और 35 दिन संडे की छुट्टियों में बीत जाएगाइस प्रकार स्टूडेंट्स की 180 क्लास पूरी करने के लिए टीचर्स के पास कुल 167 दिन बचेंगेवह भी तब जब न्यू सेशन के पहले ही दिन से सभी क्लासेज शुरू हो जाएं, जो मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

 

पूरी प्लानिंग थी लेकिन

वाइस चांसलर की पूरी प्लानिंग थी कि एकेडमिक सेशन शुरू होने के साथ ही सभी कोर्सेज की क्लास शुरू हो जाएहालांकि एडमिशन सेल की लेटलतीफी ने इस प्लानिंग पर पानी फेर दियाराइट टाइम क्लास शुरू हो पाए, इसके लिए एडमिशन सेल के पास महज 10 जुलाई तक का टाइम हैयानी 15 दिन में सभी यूजी कोर्सेज का एडमिशन प्रॉसेज पूरा करना होगाफिलहाल जो हालात हैं, उससे ये संभव नहीं दिखता

पूरे 15 दिन late

लास्ट इयर की तुलना में एयू का एडमिशन प्रॉसेज इस बार पूरे 15 दिन लेट हैलास्ट इयर 11 जून को यूजीएटी का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया गया थाएडमिशन प्रॉसेज 21 जून से शुरू होकर 15 जुलाई तक चलाहां, कॉलेजों का एडमिशन प्रॉसेज अगस्त तक पूरा हो पाया थाइसके उलट इस बार केवल यूनिवर्सिटी की बात करें तो एडमिशन प्रॉसेज पूरा होने में पूरा जुलाई बीतने की संभावना है

new session की position

- 230 दिन का होगा एकेडमिक सेशन

- 28 दिन डिफरेंट छुट्टियों में बीतेंगे

- संडे में जाएंगे 35 दिन

- केवल 167 दिन खुलेगी यूनिवर्सिटी

- प्रैक्टिकल एग्जाम में जाएंगे 15 दिन

- क्लास के लिए बचे सिर्फ 152 दिन

last year की situation

- 11 जून को डिक्लेयर हुआ था यूजीएटी रिजल्ट

- 21 जून से शुरू हुआ था एडमिशन

- 15 जुलाई तक पूरा हो गया था एडमिशन

- इनरोलमेंट के बाद 15 जुलाई से शुरू हो गई थी क्लासेज

'ये future के साथ खिलवाड़ है

एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट डिक्लेयर होने में हो रही देरी से स्टूडेंट्स में आक्रोश हैउनका कहना है कि एडमिशन सेल के ऑफिसर उन कैंडिडेट्स के फ्यूचर के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जो यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए इंतजार कर रहे हैंस्टूडेंट्स ने जल्द से जल्द रिजल्ट डिक्लेयर करने की मांग की है

Report by: Ajit Shukla

National News inextlive from India News Desk