prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने सोमवार को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की 2019 की इंस्टीट्यूशनल रैकिंग जारी कर दी है. इसमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है. इविवि टॉप-100 विश्वविद्यालयों की सूची से ही फिर बाहर हो गया. जबकि एमएनएनआईटी पिछले साल 48वें स्थान से ऊपर उठकर 42वें स्थान पर आ गया है. भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान यानी ट्रिपलआईटी ने दो साल में दूसरी बार बेहतर प्रदर्शन करते हुए 82वां स्थान हासिल किया है. पिछले साल इसे देश में 90वां स्थान ही मिला था.

केवल टॉप 100 की रैकिंग करता है एनआईआरएफ
एमएचआरडी ने 2016 से रैकिंग की व्यवस्था लागू की थी. तब इविवि को देशभर के विश्वविद्यालयों में 68वां स्थान मिला था. वर्ष 2017 में 27 पायदान की गिरावट के साथ इविवि 95वें स्थान पर चला गया था. वर्ष 2018 में उसे 101 से 150 विश्वविद्यालयों के बीच जगह मिली थी. रैकिंग से जुड़े इविवि के शिक्षक इस बार बेहतरी की उम्मीद जता रहे थे. लेकिन सबकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है.125 वर्ष से भी ज्यादा पुराने इविवि को इस बार भी देश के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में स्थान नहीं मिला. इसके साथ ही वह देश में टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में 200 विश्वविद्यालयों की सूची से बाहर हो गया है.बता दें कि हाल ही में आए नैक की ग्रेडिंग में भी इविवि को बी प्लस प्लस की ग्रेड ही मिल सकी है.

टॉप 50 में चौथी बार एमएनएनआईटी
एमएनएनआईटी की रैंक पिछले साल की तुलना में इस बार अच्छी हुई है. पिछले साल यह देशभर के टॉप-100 तकनीकी संस्थानों में 48वें स्थान पर था. इस बार इसे 42वां स्थान हासिल हुआ है. 2016 में इसे देशभर के टॉप-100 तकनीकी संस्थानों में 23वां स्थान मिला था. 18 पायदान की गिरावट के साथ 2017 में 41वें क्रम पर पहुंच गया था. एमएनएनआईटी के लिए राहत की बात यह है कि यह संस्थान अभी देश के टॉप-50 तकनीकी संस्थानों में अपना स्थान बनाए हुए है.

ट्रिपलआईटी दूसरी बार टॉप-100 में शामिल
ट्रिपलआईटी के लिए भी रैकिंग राहत भरी रही है. वर्ष 2016 और 2017 की रैकिंग में यह संस्थान देश के टॉप-100 तकनीकी संस्थानों में स्थान नहीं बना सका था. अब लगातार दूसरी बार ट्रिपलआईटी ने इस सूची में स्थान बना लिया है. हालांकि रैंक बहुत अच्छी इस बार भी नहीं है.यह संस्थान देशभर में 82वें स्थान पर है. जबकि पिछले साल इसे 90वां स्थान मिला था.