इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एवं डिग्री कॉलेजेस में छात्रसंघ चुनाव के लिए मंच तैयार

ALLAHABAD: जिस घड़ी का इंतजार था आ ही गयी। छात्रों की सरकार बनाने के लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी शुक्रवार को महा मुकाबला होगा। वोट की चोट से चुनावी रणोत्सव में अपनी किस्मत आजमा रहे छात्रनेताओं के भाग्य का फैसला किया जाएगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। छात्रसंघ चुनाव के लिए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कमर कस ली है। शांतिपूर्ण चुनाव कंडक्ट करवाना सबके लिए बड़ी चुनौती होगी। यह चुनौती इसलिए भी बड़ी है। क्योंकि कॉलेजेस में भी चुनाव साथ-साथ होना है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी रोड पर छात्रनेताओं और उनके समर्थकों ने देर शाम माइक मीटिंग का भी आयोजन किया।

इविवि चुनाव एक नजर

20,570 हैं कुल मतदाता

14,600 पुरुष मतदाता

5970 महिला मतदाता

सुरक्षा में तैनात रहेंगे पुलिस और आरएएफ के 600 जवान।

एयू के 150 गार्ड संभालेंगे मोर्चा।

50 एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर रहेंगे तैनात।

प्रॉक्टोरियल बोर्ड समेत यूनिवर्सिटी के 40 ऑफिसर रहेंगे तैनात।

200 शिक्षकों की लगाई गई है ड्यूटी।

400 कर्मचारी भी करेंगे ड्यूटी।

वोटिंग का समय सुबह 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक होगा।

छात्र सीनेट हाऊस कैम्पस में मतदान करेंगे।

छात्राएं वुमेन कॉलेज कैम्पस में वोटिंग करेंगी।

मतदान के लिए छात्र केपीयूसी गेट से इंट्री करेंगे और लाईब्रेरी गेट से बाहर निकलेंगे।

मतगणना

मतगणना शाम 05 बजे से शुरू होगी।

सीनेट हाऊस कैम्पस स्टॉफ की यूनियन हाल में रिपोर्टिग होगी।

वुमेन कॉलेज कैम्पस स्टॉफ वुमेन एडवाइजरी बोर्ड कार्यालय में रिपोर्टिग करवाएंगे।

सीएमपी डिग्री कॉलेज

मतदाताओं की कुल संख्या 7191 है।

मतदान सुबह 8 से दोपहर 01 बजे

मतदान मुख्य परिसर में होगा।

मतगणना दोपहर 2 से शाम 6 बजे

मतदान के लिए 12 बूथ बनाये

छात्र-छात्राओं का प्रवेश छात्रसंघ द्वार से होगा एवं उनकी निकासी वनस्पति शास्त्र गेट से होगी।

मतदान के लिए परिचय पत्र एवं मूल शुल्क रसीद साथ लानी होगी।

परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी होगा।

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज

कुल साढ़े तीन हजार हैं मतदाता।

सुबह 8:30 से दोपहर 1 बजे तक होगा मतदान।

छात्रों का प्रवेश मुख्य प्रवेश द्वार से होगा एवं निकासी पीछे के गेट से ईश्वर शरण इंटर कॉलेज से होगी।

पोलिंग बूथों की संख्या 04 होगी।

दोपहर दो बजे से मतगणना कार्य

परिणाम के तुरंत बाद शपथ ग्रहण

इलाहाबाद डिग्री कॉलेज

मतदाताओं की कुल संख्या 5 हजार

सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक मतदान

मतदान के लिए कीडगंज में 10 तथा बेनीगंज एवं जीरो रोड परिसर में तीन तीन पोलिंग बूथ बनाये गये हैं

मतगणना दोपहर 2 बजे से आरंभ

परिणाम के तुरंत बाद शपथ ग्रहण