शिवबालक महामंत्री, आदिल हमजा उपाध्यक्ष, अभिषेक बने संयुक्त सचिव

मनीष कुमार सैनी चुने गए सांस्कृतिक प्रतिनिधि

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ के नए अध्यक्ष रोहित मिश्रा निर्वाचित हुए हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले मैदान में उतरे रोहित ने लगभग एकतरफा जीत हासिल की। वैसे इस चुनाव में एबीवीपी ने अपना लोहा मनवाया है। समाजवादी छात्र सभा के प्रत्याशियों ने महामंत्री और संयुक्त सचिव पद पर कब्जा जमाया है। आधी रात को परिणाम घोषित होने के साथ ही युनिवर्सिटी के बाहर जश्न का माहौल बन गया और पटाखे फोड़े जाने लगे। समर्थकों ने विजयी प्रत्याशियों को मालाओं से लाद दिया।

विधायक फिर चूक गए

पिछली बार चुनाव लड़ने से ही वंचित रह गए युवजन सभा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अजीत यादव विधायक इस बार भी जीत के नजदीक नहीं पहुंच सके। इस पद पर जीत हासिल हासिल करने वाले रोहित कुमार मिश्रा को 3397 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किए गए युवजन सभा के आदिल हमजा को 1860 वोट मिले। महामंत्री पद पर विजयी सयुस के शिव बालक यादव ने कुल 2853 वोट हासिल किए। संयुक्त सचिव पद पर जीतने वाले एबीवीपी के अभिषेक पांडेय को 2191 वोट मिले। सांस्कृतिक प्रतिनिधि पद पर निर्वाचित हुए मनीष कुमार सैनी को 1864 वोट मिले।

प्रतिनिधि परास्नातक

आभा यादव (कला)

अभय पांडेय (कामर्स)

ग्रुपनाथ सिंह (लॉ)

अंकित मौर्या (साइंस)

प्रतिनिधि स्नातक

चन्द्रशेखर (कला)

मो। राशिद (कामर्स)

कार्तिकेय (लॉ)

प्रवीण तिवारी (साइंस)