-इविवि कैम्पस में गोली कांड और शोध छात्र की आत्महत्या पर फूटा आक्रोश

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दर्शनशास्त्र विभाग में कक्षा में घुसकर छात्र को गोली मारने और शोध छात्र की आत्महत्या के विरोध में दिशा छात्र संगठन, इंकलाबी छात्र मोर्चा, आइसा, ऑल इण्डिया डीएसओ, सीवाईएसएस की ओर से छात्रसंघ भवन से वाइस चांसलर कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर कुलपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया। दिशा छात्र संगठन की नीशू ने कहा शोध छात्र एसएस पाल की आत्महत्या नहीं है, बल्कि मौज़ूदा मानवद्रोही हो चुकी पूंजीवादी व्यवस्था द्वारा की जाने वाली हत्या है।

दुख और नाराजगी

उधर, इविवि छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव की अगुवाई में छात्रों ने काली पट्टी बांधकर कुलपति का घेराव करके चीफ प्रॉक्टर के इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शन में पूर्व उपाध्यक्ष अदील हमजा, उपमंत्री भरत सिंह, अखिलेश गुप्ता, राघवेन्द्र यादव, मृत्युंजय यादव, अरविन्द सरोज, अविनाश विद्यार्थी आदि शामिल रहे। पूर्व अध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव, विनोद चन्द्र दुबे, केके राय, हेमन्त टुन्नू, अजीत यादव, डॉ। निर्भय सिंह पटेल, संजय तिवारी आदि ने कहा कि कैम्पस में गोलीकांड और शोध छात्र की आत्महत्या दोनों ही दु:खद है।