- चौरीचौरा के मेडिकल स्टोर मालिक ने लगाए गंभीर आरोप

- शिकायत के बाद सीएमओ ने दिए जांच के आदेश

GORAKHPUR: ड्रग इंस्पेक्टर व उनके कर्मचारी की सांठगांठ में धनउगाही व उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया है। चौरीचौरा के एक मेडिकल स्टोर मालिक ने अपने शिकायती पत्र में गंभीर आरोप लगाते हुए पीएम, राष्ट्रपति, कमिश्नर, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य से लिखित शिकायत की है। शिकायत के बाद सीएमओ ने पूरे प्रकरण की जांच कराने का आदेश्ा दिया है।

जानबूझकर किया लाइसेंस कैंसिल

चौरीचौरा के मुंडेरा बाजार निवासी कृष्ण चंद पोद्दार मेडिकल स्टोर चलाते हैं। उनका आरोप है कि ड्रग इंस्पेक्टर व कर्मचारी ने मिलकर लाइसेंस निरस्त कर दिया। इसके बदले सुविधा शुल्क 2000, लाइसेंस रिन्युअल के लिए 15000 और फार्मासिस्ट के नाम पर 5000 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं। इस तरह व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। वहीं नया लाइसेंस बनवाने के लिए सुविधा शुल्क 6000 प्रति लाइसेंस और थोक दवा के लिए 15000 रुपए की डिमांड की जा रही है। वहीं मेडिकल स्टोर से दवा की सैंपलिंग कराकर व्यापारियों को नोटिस थमा दी जा रही है। इसके बाद उन्हें कार्यालय बुलाकर उनसे रेट तय किया जा रहा है.कृष्ण चंद पोद्दार ने मामले की शिकायत पीएम, राष्ट्रपति, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य व कमिश्नर से करते हुए जांच की गुहार लगाई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ डॉ। रवींद्र कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं।

वर्जन

पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद दोष सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी।

- डॉ। रवींद्र कुमार, सीएमओ