- कैंपियरगंज एरिया के मरीज ने मेडिकल प्रशासन से की शिकायत

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन के बाद डॉक्टर द्वारा आठ हजार रुपए मांगे जाने का आरोप लगा है। मामला आर्थो वार्ड का है। आरोप है कि बाहर से दवा और इम्प्लॉट खरीदने के बाद भी डॉक्टर ने आठ हजार रुपये की डिमांड की। पीडि़त ने मामले की शिकायत मेडिकल प्रशासन से की है।

पैर हो गया था फ्रैक्चर

कैंपियरगंज एरिया के कजूर गांव के रहने वाले रमेश तिवारी की पत्‍‌नी रीता का बायां पैर रोड एक्सीडेंट में फैक्चर हो गया। परिजनों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मंगलवार को मरीज का डॉक्टर ने ऑपरेशन किया। बुधवार को ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने तीमारदार से आठ हजार रुपये की मांग की। यह सुनकर तीमारदार परेशान हो गए। नेहरू अस्पताल प्रशासन से शिकायत लेकर पहुंचे। तीमारदारों ने बताया कि डॉक्टर ने ऑपरेशन से पहले दवा और इंप्लांट की सूची दी। करीब 12 हजार रुपये की दवा और इंप्लांट लाकर डॉक्टर को दिया गया। अब ऑपरेशन के बाद डॉक्टर एक बार फिर नए सिरे से आठ हजार रुपये की डिमांड कर रहे हैं।