- सहजनवां एरिया के कररियां की घटना

- आईजी से मिलकर महिलाओं ने लगाई गुहार

GORAKHPUR: विधानसभा चुनाव की रंजिश में मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार को सहजनवां के कररिया गांव में हुई मारपीट की वारदात में दबंगों के प्रभाव में आकर पुलिस केस नहीं दर्ज कर रही है। गुरुवार को आईजी मोहित अग्रवाल से मिलने पहुंचीं महिलाओं ने एसएचओ पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि उनके प्रार्थना पत्र को लेकर एसएचओ जांच कराने की बात कह रहे हैं। महिलाओं की बात सुनकर आईजी ने एसएसपी गोरखपुर को कार्रवाई का निर्देश दिया। आईजी ने कहा कि इस मामले में जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दो पक्षों के बीच चल रही अनबन

विधानसभा चुनाव में कररिया गांव में अलग-अलग प्रत्याशियों के समर्थक प्रचार कर रहे थे। एक प्रभावशाली अपने परिचित नेता को वोट देने का दबाव बना रहा था। लेकिन अनुसूचित जाति के लोगों ने वोट देने से मना कर दिया। आरोप है कि उसी बात को लेकर दबंग खार खाए थे। मंगलवार को दबंगों ने जमकर बवाल काटा। गांव के कई लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि घर में घुसकर दबंगों ने तोड़फोड़ की। बच्चों और किशोरियों संग बदसलूकी करते हुए वोट न देने पर पिटाई की। इस मामले की जानकारी देने पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पीडि़त महिलाओं ने आरोप लगाया कि दबंगों ने उनका गांव से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। समूह बनाकर ही लोग कहीं आवागमन कर पा रहे हैं। महिलाओं ने आईजी को बताया कि उनको जानमाल की धमकी दी जा रही है।