features@inext.co.in
कानपुर। मी टू कैंपेन में कई दबी जुबानें खुल रही हैं और कई बड़े चेहरों पर से नकाब भी हट रहे हैं। इसी कैंपेन के तहत टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट पूजा मिश्रा ने भी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सलमान खान, उनके भाईयों सोहेल खान और अरबाज खान के साथ शत्रुघन सिन्हा और उनकी पत्नी पर रेप का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं पूजा ने इन सभी पर उनके पिता का मर्डर करने की बात भी कही है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो 
पूजा मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि सलमान और शत्रुघन ने अपने अपने परिवारों के साथ फिल्म सुल्तान के वक्त उनके साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट किया है। यह पहली बार नहीं है जब पूजा ने सलमान और शत्रुघन पर इतने सीरियस एलिगेशंस लगाए हैं। दो साल पहले भी उन्होंने इन लोगों पर आरोप लगाए थे। यहां तक कि पूजा ने इन सभी के खिलाफ की गई एफआईआर कॉपी भी दिखाई थी। 
अमिताभ बच्चन
तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर मामले में जब अमिताभ बच्चन से कुछ दिनों पहले सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा कि ना तो वो तनुश्री हैं और ना ही नाना। पर कल अपने बर्थडे के मौके पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस विवाद से जुड़ा एक इंटरव्यू पोस्ट किया है। जिसमें उनसे पूछा गया है कि वह फिल्मों तथा कार्यस्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा की समस्या को कैसे देखते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी महिला के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और गलत आचरण के वह खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, 'ऐसे मामलों में कानून का सहारा लिया जाना चाहिए। प्रारंभिक शैक्षिक स्तर पर अनुशासन और नैतिकता का पाठ्यक्रम जोड़ा जाना चाहिए। हमारे समाज में बच्चियां और कमजोर वर्ग के लोग सबसे ज्यादा कमजोर माने गए हैं। उन्हें विशेष सुरक्षा और देखभाल देने की जरूरत है। बड़े-बड़े कार्यस्थलों में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को देखना सबसे ज्यादा उत्साहजनक रहा है। यह हमारे लिए बेहद शर्म की बात होगी यदि हम उन्हें वह इज्जत और सुरक्षा ना दे पाएं जिसकी वे योग्य हैं। 
सपना भावनानी
यह अब तक का सबसे बड़ा झूठ है। सर, फिल्म पिंक रिलीज हो कर जा चुकी है और आपकी जो एक्टिविस्ट वाली इमेज है वो भी जाने वाली है। सच बहुत जल्द सामने आएगा। उम्मीद कर रही हूं कि आप अपने हाथ चबा रहे होंगे क्योंकि नाखून कम पड़ जाएंगे। 
बॉलीवुड में मी टू मूवमेंट रंग दिखा रहा है और इस कड़ी में में आमिर खान ने एक बड़ा और अहम कदम उठाया है। 
उन्होंने यौन शोषण के आरोपी डायरेक्टर की फिल्म छोड़ दी है। आमिर ने अपनी पत्नी किरण राव और खुद की तरफ से एक नोट लिखा है, 'क्रिएटिव लोग होने के नाते हम सामाजिक मुद्दों के हल निकालने और प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और आमिर खान प्रोडक्शंस में हमेशा से हम यौन दुराचार और महिलाओं के प्रति हिंसक रवैये के प्रति जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाते आए हैं। 
हम किसी भी तरह के यौन उत्पीडऩ की भत्र्सना करते हैं और समान रूप से ऐसे मामलों में झूठे आरोपों की भी निंदा करते हैं। दो हफ्ते पहले, जब यातनाप्रद मी टू कहानियां आनी शुरू र्हुं, तो यह हमारे संज्ञान में लाया गया कि जिस शख्स के साथ हम काम शुरू करने वाले थे, उस पर यौन दुराचार के आरोप लगे हैं। पता करने पर, हमें मालूम हुआ कि यह केस अदालत में विचाराधीन है और कानूनी कार्रवाई चल रही है। 
हम कोई जांच एजेंसी नहीं हैं, और ना ही हम इस स्थिति में हैं कि किसी को लेकर कोई फैसला करें। यह काम पुलिस और कानून का है। इसलिए किसी को लेकर कोई पूर्वाग्रह बनाए बिना और इन आरोपों को लेकर किसी निष्कर्ष पर पहुंचे बिना हमने इस फिल्म से अलग होने का फैसला किया है। आमिर ने इस नोट में फिल्म और फिल्मममेकर का नाम नहीं लिया है, मगर ये फिल्म मुगल है, जिसे सुभाष कपूर डायरेक्ट करने वाले थे।

features@inext.co.in

कानपुर। मी टू कैंपेन में कई दबी जुबानें खुल रही हैं और कई बड़े चेहरों पर से नकाब भी हट रहे हैं। इसी कैंपेन के तहत टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट पूजा मिश्रा ने भी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सलमान खान, उनके भाईयों सोहेल खान और अरबाज खान के साथ शत्रुघन सिन्हा और उनकी पत्नी पर रेप का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं पूजा ने इन सभी पर उनके पिता का मर्डर करने की बात भी कही है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो 

पूजा मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि सलमान और शत्रुघन ने अपने अपने परिवारों के साथ फिल्म सुल्तान के वक्त उनके साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट किया है। यह पहली बार नहीं है जब पूजा ने सलमान और शत्रुघन पर इतने सीरियस एलिगेशंस लगाए हैं। दो साल पहले भी उन्होंने इन लोगों पर आरोप लगाए थे। यहां तक कि पूजा ने इन सभी के खिलाफ की गई एफआईआर कॉपी भी दिखाई थी। 

 

अमिताभ बच्चन

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर मामले में जब अमिताभ बच्चन से कुछ दिनों पहले सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा कि ना तो वो तनुश्री हैं और ना ही नाना। पर कल अपने बर्थडे के मौके पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस विवाद से जुड़ा एक इंटरव्यू पोस्ट किया है। जिसमें उनसे पूछा गया है कि वह फिल्मों तथा कार्यस्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा की समस्या को कैसे देखते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी महिला के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और गलत आचरण के वह खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, 'ऐसे मामलों में कानून का सहारा लिया जाना चाहिए। प्रारंभिक शैक्षिक स्तर पर अनुशासन और नैतिकता का पाठ्यक्रम जोड़ा जाना चाहिए। हमारे समाज में बच्चियां और कमजोर वर्ग के लोग सबसे ज्यादा कमजोर माने गए हैं। उन्हें विशेष सुरक्षा और देखभाल देने की जरूरत है। बड़े-बड़े कार्यस्थलों में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को देखना सबसे ज्यादा उत्साहजनक रहा है। यह हमारे लिए बेहद शर्म की बात होगी यदि हम उन्हें वह इज्जत और सुरक्षा ना दे पाएं जिसकी वे योग्य हैं। 

#metoo सलमान पर भी आरोप,अमिताभ के बयान पर रिएक्‍शन,आमिर का फैसला

सपना भावनानी

यह अब तक का सबसे बड़ा झूठ है। सर, फिल्म पिंक रिलीज हो कर जा चुकी है और आपकी जो एक्टिविस्ट वाली इमेज है वो भी जाने वाली है। सच बहुत जल्द सामने आएगा। उम्मीद कर रही हूं कि आप अपने हाथ चबा रहे होंगे क्योंकि नाखून कम पड़ जाएंगे। 

बॉलीवुड में मी टू मूवमेंट रंग दिखा रहा है और इस कड़ी में म आमिर खान ने एक बड़ा और अहम कदम उठाया है- 

उन्होंने यौन शोषण के आरोपी डायरेक्टर की फिल्म छोड़ दी है। आमिर ने अपनी पत्नी किरण राव और खुद की तरफ से एक नोट लिखा है, 'क्रिएटिव लोग होने के नाते हम सामाजिक मुद्दों के हल निकालने और प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और आमिर खान प्रोडक्शंस में हमेशा से हम यौन दुराचार और महिलाओं के प्रति हिंसक रवैये के प्रति जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाते आए हैं। 

#metoo सलमान पर भी आरोप,अमिताभ के बयान पर रिएक्‍शन,आमिर का फैसला

हम किसी भी तरह के यौन उत्पीडऩ की भत्र्सना करते हैं और समान रूप से ऐसे मामलों में झूठे आरोपों की भी निंदा करते हैं। दो हफ्ते पहले, जब यातनाप्रद मी टू कहानियां आनी शुरू र्हुं, तो यह हमारे संज्ञान में लाया गया कि जिस शख्स के साथ हम काम शुरू करने वाले थे, उस पर यौन दुराचार के आरोप लगे हैं। पता करने पर, हमें मालूम हुआ कि यह केस अदालत में विचाराधीन है और कानूनी कार्रवाई चल रही है। 

हम कोई जांच एजेंसी नहीं हैं, और ना ही हम इस स्थिति में हैं कि किसी को लेकर कोई फैसला करें। यह काम पुलिस और कानून का है। इसलिए किसी को लेकर कोई पूर्वाग्रह बनाए बिना और इन आरोपों को लेकर किसी निष्कर्ष पर पहुंचे बिना हमने इस फिल्म से अलग होने का फैसला किया है। आमिर ने इस नोट में फिल्म और फिल्मममेकर का नाम नहीं लिया है, मगर ये फिल्म मुगल है, जिसे सुभाष कपूर डायरेक्ट करने वाले थे।


Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk