नुकसान की भरपाई केडीए इन्हीं स्कीम्स के अन्य प्लॉट्स की बिक्री से करेगा
प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत बनाए जा रहे मकान बेनीफिशियरीज को एक तिहाई व एक चौथाई कीमत पर मिल जाएंगे, लेकिन इस योजना के बचे हुए अन्य प्लॉट्स को खरीदने वाले एलॉटीज को इसकी कई गुना कीमत चुकानी पड़ेगी। जी हां, ऐसा इसलिए होगा क्योंकि इन मकानों को बनाने में केडीए को जो 221.20 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ेगा। उस नुकसान की भरपाई केडीए इन्हीं स्कीम के अन्य एलॉटीज से पूरी करेगा। पीएमएवाई के अन्तर्गत इन प्रोजेक्ट्स को केडीए 10 अप्रैल को होने वाली केडीए बोर्ड मीटिंग में रखेगा।

सबसे ज्यादा महावीर नगर एक्सटेंशन
प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत सेंट्रल व स्टेट गवर्नमेंट से केडीए को क्रमश: 1.50 व 1.0 लाख रुपए की सब्सिडी प्रति मकान मिलेगी। मकान के लिए बेनीफिशियरी को भी 2.0 लाख रुपए देने हैं, लेकिन पीएमएवाई के अन्तर्गत बनाए जा रहे मकानों की लागत 6.10 से लेकर 8.50 लाख रुपए तक आ रही है। केडीए सबसे ज्यादा 5040 मकान महावीर नगर एक्सटेंशन स्कीम में बना रहा है। तीन मंजिली बिल्डिंग में स्थित ग्राउंड फ्लोर के मकान की कॉस्टिंग 7.50 व फ‌र्स्ट फ्लोर व अदर फ्लोर के मकान की कीमत 6.30 रुपए निकली है। यहां 1260 मकान ग्राउंड फ्लोर व फ‌र्स्ट, सेकेंड व थर्ड फ्लोर को मिलाकर 3780 मकान हैं। इस तरह मकान बनाने में केडीए को 123.26 करोड़ से अधिक भरपाई करनी पड़ रही है। आगे चलकर यह धनराशि केडीए इसी स्कीम में डेवलप किए जाने वाले रेजीडेंशियल, कामर्शियल व ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स से वसूल करेगा।

चार योजनाओं में 10032 मकान
कमोवेश यही हाल जान्हवी-भागीरथी, रामगंगा इंक्लेव, व सकरापुर योजना का है। जहां मकान बनाने में केडीए को क्रमश: 40.2960, 17.4240 और 40.2960 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ेगा। कुल मिलाकर 10032 मकानों को बनाने में केडीए को 221.20 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। इस धनराशि की भरपाई केडीए इन्हीं स्कीम्स के अन्य प्लॉट की कीमत बढ़ाकर एलॉटीज से करेगा। केडीए के सेक्रेटरी केपी सिंह ने बताया कि मंगलवार को सुबह केडीए बोर्ड की मीटिंग होगी। इसमें बजट सहित पीएमएवाई मकानों का प्रपोजल भी रखा जाएगा।

केडीए बोर्ड मीटिंग में रखे जाएंगे ये प्रपोजल

-- फाइनेंशियल ईयर 2018-19 का बजट

-- मालखाना के लिए पुलिस को कुलगांव 17513 स्क्वॉयर मीटर जमीन

-- प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत अफोर्डेबल हाउसिंग इन प्राइवेट पार्टनरशिप के लिए 84/29 इंडस्ट्रियल एरिया फजलगंज का भू प्रयोग परिवर्तन

-- प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत अफोर्डेबल हाउसिंग इन प्राइवेट पार्टनरशिप के लिए 84/ 50 इंडस्ट्रियल एरिया फजलगंज का भू प्रयोग परिवर्तन

-- बगदौदी बांगर में आवासीय भू प्रयोग की जमीन पर बारातघर

--ख्यौरा बांगर में आवासीय भू प्रयोग की जमीन पर बैंक के लिए विशेष अनुमति

-- जूही कला में आवासीय भू प्रयोग की जमीन पर गेस्ट हाउस क्रिया की विशेष अनुमति

ये है क्रॉस सब्सिडी का हाल

हाउसिंग स्कीम-- रामगंगा इंक्लेव

मकानों की संख्या -- 576

ग्राउंड फ्लोर में -- 144

फ‌र्स्ट व अदर फ्लोर में- 432

क्रॉस सब्सिडी (ग्राउंड फ्लोर)-- 4.0 लाख

क्रॉस सब्सिडी (फ‌र्स्ट व अदर फ्लोर)- 2.70 लाख

टोटल-- 17.4240 करोड़

हाउसिंग स्कीम-- जान्हवी-भागीरथी

मकानों की संख्या-- 2208

ग्राउंड फ्लोर-- 552

फ‌र्स्ट व अदर फ्लोर-- 1656

क्रॉस सब्सिडी(ग्राउंड फ्लोर)--2.50 लाख प्रति मकान

क्रॉस सब्सिडी (फ‌र्स्ट व अदर फ्लोर)- 1.60 लाख प्रति मकान

टोटल क्रॉस सब्सिडी-- 40.2960 करोड़

हाउसिंग स्कीम-- महावीर नगर एक्सटेंशन

मकानों की संख्या -- 5040

ग्राउंड फ्लोर में-- 1260 मकान

फ‌र्स्ट व अदर फ्लोर में- 3780 मकान

क्रॉस सब्सिडी (ग्राउंड फ्लोर)-- 3.0 लाख

क्रॉस सब्सिडी (फ‌र्स्ट व अदर फ्लोर)- 1.80 लाख

टोटल सब्सिडी-- 123.2640 करोड़

 

हाउसिंग स्कीम-- सकरापुर

मकानों की संख्या -- 2208

ग्राउंड फ्लोर में- 552 मकान

फ‌र्स्ट व अदर फ्लोर में- 1656 मकान

क्रॉस सब्सिडी(ग्राउंड फ्लोर)--2.50 लाख प्रति मकान

क्रॉस सब्सिडी (फ‌र्स्ट व अदर फ्लोर)- 1.60 लाख प्रति मकान

टोटल क्रॉस सब्सिडी-- 40.2960 करोड़