-मेरठ मंडल के नए कमिश्नर ने गुरुवार को लिया चार्ज

-मेरठ में पीवीवीएनएल के एमडी रह चुके हैं आलोक सिन्हा

-कहा, विभागों की बैठक कर योजनाओं पर किया जाएगा फोकस

Meerut: शासन की योजनाओं को प्राथमिकता में रख उनका क्रियान्वयन कराया जाएगा। सबसे पहले सभी विभागों की बैठक बुलाकर योजनाओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट व सामने आ रही समस्याओं की जानकारी की जाएगी। ये बात मेरठ मंडल के नए कमिश्नर आलोक सिन्हा ने सर्किट हाउस स्थित सभागार में चार्ज लेते समय मीडिया से कही।

गुरुवार करीब एक बजे मेरठ मंडल के नए कमिश्नर आलोक सिन्हा सर्किट हाउस पहुंचे। इसके बाद वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने कमिश्नर को सलामी दी। डीएम पंकज यादव ने मौजूद अफसरों से कमिश्नर का परिचय कराते हुए उनको कमिश्नर का चार्ज सौंपा। क्98म् यूपी कैडर आईएएस बैच के आलोक सिन्हा मेरठ में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी भी रह चुके हैं।

इस मौके पर एडीएम सिटी एके दुबे, अपर आयुक्त चुनकी राम पटेल, एडीएम प्रशासन एके उपाध्याय, एडीएम एलए डीपी श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट एसपी राय व एसडीएम सदर रविश गुप्ता आदि मौजूद रहे।