- भारी बारिश के चलते धंस गया था रेल ट्रैक

- संगम और नौचंदी आठ और छह घंटे लेट पहुंची मेरठ

- यात्रियों को झेलनी पड़ी भारी परेशानी

Meerut: खरखौदा के चंदसारा में बारिश के कारण रेलवे टै्रक धंसने से ट्रेनों की चाल धीमी हो गई। मेरठ पहुंचने वाली दोनों ट्रेन 8 और 6 घंटे लेट मेरठ पहुंची। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। दोनों गाडि़यों को हापुड़ के बाद जंगल में रोकना पड़ा। जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

जंगल में खड़ी रही ट्रेन

यात्रियों का कहना है कि हापुड़ जंक्शन के बाद नौचंदी करीब दो घंटे तक जंगल में खड़ी रही। जहां पीने के लिए पानी तक नहीं था। जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। उन्होंने बताया कि बाद में हापुड़ जंक्शन से पानी की बोतल लेकर वेंडर पहुंचे। जिन्होने पानी की बोतल 20 रुपए में बेचकर खूब चांदी की।

2 बजे तक हुआ ट्रैक ठीक

विभागीय जानकारी के अनुसार दो बजे टै्रक ठीक हुआ। इसके बाद ही टै्रक पर ट्रेनों का आवागमन शुरू किया गया।

टाइमिंग

ट्रेन एराइवल आज पहुंची

नौचंदी 8:35 2:40

संगम 6:10 2:20

वर्जन

टै्रक खराब होने के चलते दोनों ट्रेन लेट हुई हैं। अन्यथा हापुड़ समय से पहुंच गई थी।

आरपी शर्मा, स्टेशन अधीक्षक

--