Rash drivers ने खूब भगाया जवानों को
थर्सडे को जुबिली पार्क इन गेट के पास रैश ड्राइविंग कर रहे कुछ युवकों टाइगर मोबाइल के जवानों ने रोका तो वहां काफी भीड़ जुट गई। इस दौरान कुछ रैश ड्राइवर्स तो वहां से भागने में सफल रहे, लेकिन कुछ को पुलिस ने काफी दूर तक खदेड़ कर पकड़ा।

किया थाना के हवाले
बाद में टाईगर मोबाइल के जवानों ने रैश ड्राइव कर रहे कुछ बाइकर्स को पकड़ा और जमकर फटकार लगायी। बाद में जब वे जवानों से उलझने लगे तो सभी को साकची थाना के हवाले कर दिया गया।

Traffic police ने चलाया campaign
दूसरी ओर थर्सडे को ट्रैफिक पुलिस द्वारा बाइक पर ओवर लोडिंग व डिजाइनर नंबर प्लेट को लेकर भी अभियान चलाया गया। इस दौरान सिटी के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस ने कई युवकों को पकड़ा। इनमें से कई ऐसे थे जो एक बाइक पर 3 से 4 लोगों को बैठा कर ड्राइव कर रहे थे।

वसूला गया fine
ट्रैफिक पुलिस ने रोड जाम की सिचुएशन से निजात दिलाने के लिए भी अभियान चलाया। इसके तहत जुबिली पार्क के आस-पास, साकची गोलचक्कर के अलावा मानगो बस स्टैंड के पास स्थित गोलचक्कर व स्वर्णरेखा नदी पर बने पुल पर बस या दूसरी व्हीकल रोककर पैसेंजर को चढ़ाने व उतारने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। मानगो बस स्टैंड से पैसेंजर लेकर निकलने के बाद बस ड्राइवर स्वर्णरेखा नदी पर बने पुल पर बस रोककर पैसेंजर चढ़ाते हैं। इस कारण वहां जाम की सिचुएशन उत्पन्न हो जाती है। पुलिस द्वारा इस दौरान कई जगहों पर फाइन वसूला गया और उन्हें दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी गई। गोलचक्कर के पास ट्रैफिक पुलिस की भी तैनाती रहती है। इसके बावजूद वहां इस तरह की हरकत होने के मामले में एक जवान को भी एसएसपी द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है।

'ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा। चौक-चौराहों पर व्हीकल रोककर पैसेंजर को चढ़ाने व उतारने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.'
-राकेश मोहन सिन्हा, डीएसपी, ट्रैफिक

Report by: goutam.ojha@inext.co.in