शहरवासियों ने जन्म दिवस पर नेता जी को दी श्रद्धांजलि

सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर आयोजित किए गए विभिन्न प्रोग्राम

ALLAHABAD: आजाद हिन्द फौज के जरिए देश को स्वतंत्र कराने के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर शनिवार को शहर में कई आयेाजन हुए। लोगों ने पूरी कृतज्ञता के साथ नेता जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जय हिन्द फाउण्डेशन की ओर से सुभाष चौराहा पर बड़ी संख्या में लोगों ने मोमबत्ती व मशालें जलाकर श्रद्धांजलि दी।

रेलवे पेंशनर्स ने भी याद किया

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर आल इंडिया रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन की ओर से कोरल क्लब में जयंती समारोह का भव्य आयोजन हुआ। चीफ गेस्ट एक्स कमिश्नर आरएस वर्मा ने नेताजी के जीवन से जुड़े कई रोचक प्रसंगों की चर्चा की। सीनियर सिटीजन कौंसिल व सद्भावना इलाहाबाद के संयुक्त तत्वाधान में स्वतंत्रता संघर्ष में नेता जी का योगदान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने नेता जी के योगदान पर चर्चा की। कवियों ने अपनी रचनाओं के जरिए नेताजी को याद किया। ऑल इंडिया डीएसओ की ओर से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। एआईडीएसओ की ओर से नेता जी के विचारों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में करीब पांच सौ लोग शामिल हुए। नेता जी की जयंती पर शहर में अन्य कई संस्थाओं की ओर से भी जयंती समारोह का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शिकरत की।