अचानक बनारस पहुंचे सपा से निष्कासित राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने मीडिया से कही दिल की बात

कहा कि समाजवादी परिवार एक हो गया और मुलायम सिंह यादव ने मुझे अकेला छोड़ दिया

VARANASI

समाजवादी परिवार में झगड़े का दंश झेलने वालों में एक बड़ा नाम निष्कासित राज्यसभा सांसद अमर सिंह का है। परिवार में जो कुछ भी हुआ उसका जिम्मेदार उन्हें ही माना गया। रविवार को अमर सिंह बनारस में थे। संतमत अनुयायी आश्रम मठ गड़वाघाट में आयोजित मलिकार बाबा की स्मृति सभा में शिरकत करने पहुंचे अमर सिंह पूजा के बाद एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब हुए और अपने दिल का दर्द बयां किया। कहा कि मुलायम सिंह यादव के प्रति उनकी चाहत ही उनका अपराध बन गयी। परिवार फिर से एक हो गया और मुझे उन्होंने अकेला कर दिया। उन्होंने कहा कि हालात से वाकिफ होने के बावजूद मैंने मुलायम सिंह यादव का साथ नहीं छोड़ा। क्योंकि मैं अपने नाम के आगे गद्दार शब्द नहीं लगाना चाहता था। पर अब सपा से मेरा कोई लेना देना नहीं है। अब तो में स्वतंत्र हूं। कहा कि मुलायम के साथ जरूर रहा लेकिन अखिलेश का विरोध कभी नहीं किया। मैं पहले भी उन्हें बेटा कहता था आगे भी कहता रहूंगा। रामगोपाल यादव को निशाने पर लिया और कहा कि उन्हें यूपी में आने और सुरक्षित लौट जाने की चुनौती दी गई। आज वह यादवों की पीठ माने जाने वाले आश्रम में आए। मीडिया के बारे में कहा कि उनकी नजर में तो मैं ही समाजवादी परिवार का दोषी हूं। बिना वजह ही वे मुझे खबरों का केन्द्र बना देते हैं। जिससे मेरा कोई लेना देना नहीं होता वहां भी मेरा नाम आ जाता है।