अमर-मुलायम मीटिंग
खबरों के मुताबिक मंगलवार सुबह अमर सिंह समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता और मुलायम के भाई शिवपाल यादव से मिले. उन्होंने शिवपाल से करीब 20-25 मिनट तक बातचीत की, इसके बाद शिवपाल उन्हें मुलायम के पास ले गये, जहां से मुलायम अमर सिंह को साथ में लेकर पार्टी दफ्तर गये. दफ्तर पहुंचते ही मुलायम ने राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी बुला लिया, जिसके बाद इन चारों नेताओं के बीच काफी लंबी बातचीत हुई.

अमर सिंह ने किया इंकार
मुलायम और अमर की इस मुलाकात को लेकर अब अटकलें तेज हो गई हैं, कई लोगों का कहना है कि इस मीटिंग के बाद अमर की सपा में वापसी हो सकती है. हालांकि बैठक के बाद अमर सिंह ने कहा कि यह सिर्फ एक अनौपचारिक मुलाकात थी. उन्होंने कहा,'यह एक अनौपचारिक, शिष्टाचारवश मुलाकात थी. मैं समाजवादी पार्टी में नहीं जा रहा हूं'. आपको बता दें कि अमर सिंह का राज्यसभा का कार्यकाल खत्म होने वाला है. ऐसे में हो सकता है कि वह सपा पार्टी की मदद से दोबारा राज्यसभा जायें. हालांकि इससे पहले वह कह चुके हैं कि वह राज्यसभा की सदस्यता के लिये पार्टी में वापस नहीं लौटेंगे. गौरतलब है कि इस महीने की शुरूआत में मुलायम और अमर एक मंच पर नजर आये थे जहां अमर सिंह ने खुद को मुलायमवादी बताया था.      

Hindi News from India News Desk


National News inextlive from India News Desk