पार्क के एनॉगरेशन में कम होंगी दूरियां
पुराने दोस्तों की दूरियां आखिरकार लखनऊ में बने जनेश्वर मिश्रा पार्क में दूर होंगी. समाजवादी पार्टी के आलाकमान मुलायमसिंह ने खुद फोन करके अमर सिंह को एनॉगरेशन प्रोग्राम में आने के लिए इनवाइट किया. हालांकि जब अमर सिंह से एसपी में वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ऐसी किसी भी तरह की संभावना से इंकार किया.

आजम खान हैं अमर सिंह के विरोधी
कभी सत्ता की कुर्सी पर राज करने वाले अमर सिंह की सिचुएशन इस समय भूले भटके जैसी है. अब राज्यसभा में भी उनका कार्यकाल खत्म होने वाला है. साल 2010 में समाजवादी पार्टी ने अमर सिंह को पार्टी से निकाल दिया था. अमर सिंह मुलायम सिंह से अलग हो गए थे. इसके बाद उन्होंने आरएलडी (राष्ट्रीय लोकदल) से फतेहपुर सीकरी से लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे. मामले में पेंच यह भी है कि अखिलेश सरकार में मंत्री आजम खान अमर सिंह के विरोधी हैं. लेकिन लगता है अब पुरानी दोस्ती रंग लाने वाली है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk