-बालटाल में फंसे लोगों में सकलडीहा के दस व अलीनगर का एक श्रद्धालु है शामिल

-फोन आते ही परिजनों में मचा कोहराम

VARANASI

आसमान से बरसा कहर एक बार फिर श्रद्धालुओं पर भारी पड़ रहा है। जम्मू कश्मीर में बादल फटने से आयी बाढ़ में अमरनाथ यात्रा पर गये चंदौली के ग्यारह श्रद्धालु बालटाल में फंस गए हैं। सरकारी मदद की आस लगाये इन श्रद्धालुओं को अब तक किसी तरह की इमदाद नहीं मिल सकी है। वहीं इस खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

भ्0 रुपये में दे रहे बिस्किट-पानी

परिजनों को अपनी आपबीती सुनाते हुए श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां हर खाने पीने के सामान का प्रिंट रेट से डबल वसूला जा रहा है। बिस्किट भ्0-म्0 रुपये जबकि बोतल बंद पानी ब्0-भ्0 रुपये में बेचा जा रहा है। बालटाल में ये श्रद्धालुओं पिछले दो दिन से फंसे हुए हैं लेकिन इन्हें सरकारी मदद के नाम पर अब तक कुछ भी नसीब नहीं हो सका है।

फंसे हुए हैं यह श्रद्धालु

सकलडीहा रेलवे स्टेशन से सटे बरठीं के फंसे हुए श्रद्धालुओं में सोनू गौड़, राजेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, त्रिभुवन, अभ्यानंद, अनिल गुप्ता, दीपक, विनोद, शेरू व अरुण शामिल हैं। इसके अलावा मुगलसराय के अलीनगर वॉर्ड नंबर छह के निवासी रामजीज सिंह भी फंसने वालों में शामिल हैं। इनके मित्र पंकज ने बताया कि शनिवार की सुबह रामजीज सिंह ने उन्हें फोन कर अपने फंसे होने की इंफॉर्मेशन दी।