एक्सरे विजन की तरह दीवार के पार भी देख सकता है यह कैमरा
कानपुर। अमेरिका की मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी एमआईटी ने एक्स रे विजन वाला एक ऐसा कैमरा इजाद किया है जो किसी भी दीवार के पार छिपे हुए लोगों या चीजों को देख सकता है। डेलीमेल की रिपोर्ट बताती है कि यह हाइटेक एक्सरे विजन कैमरा घने अंधेरे में भी पूरा काम कर सकता है। इस कैमरे को बनाने वाली रिसर्च टीम के मुताबिक इस कैमरे के साथ जुड़ा हुआ एक बॉडी ट्रैकर मॉनिटर दीवार के पार से लौटकर आने वाली रेडियो तरंगों को पहचान कर यह जान जाता है कि उस पार कौन, कहां, किस स्थिति में मौजूद है। फिलहाल अभी इस बॉडी कैमरे को सेना के लिए एक बेहतरीन विकल्प माना जा रहा है। जिससे सैनिक किसी बिल्डिंग या घने जंगल में छिपे हुए अपने दुश्मनों को बिना देखे भी आसानी से ढूंढ लेंगे।

इस कैमरे द्वारा देख सकेंगे दीवार के आर पार,फिल्मों का झूठ आज हो गया सच!

कैसे काम करता है यह AI कैमरा?
दरअसल यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वाला एक्स-रे विजन कैमरा रेडियो सिग्नल के आधार पर काम करता है। यानि कि यह कैमरा ना दिखने वाली लेकिन आस-पास मौजूद किसी भी चीज के नजदीक से आने वाली रेडियो तरंगों को रीड करके समझ जाता है कि वहां कौन मौजूद है। वह इंसान है या जानवर या कुछ और। कैमरे से जुड़ी वीडियो स्क्रीन पर इन सिग्नल्स के आधार पर उस व्यक्ति की आकृति और उसकी पोजीशन साफ नजर आ जाती है। अगर वह व्यक्ति चल रहा है, या बैठा है, या कूद रहा है। यह कैमरा उसकी हर एक मूवमेंट को रियल टाइम में मॉनिटर करके दिखा देता है।

 

 


मिलिट्री के लिए साबित होगा वरदान
फिलहाल तो वैज्ञानिक इस अनोखे कैमरे को सेना के लिए सबसे महत्वपूर्ण मान रहे हैं और उनके लिए यह वरदान साबित हो सकता है। फिर भी वैज्ञानिकों का कहना है कि भविष्य में यह कैमरा हेल्थ केयर एप्लीकेशन के तौर पर घरों में भी इस्तेमाल हो सकेगा। पार्किंसन रोग से जूझते हुए मरीजों या अन्य किसी बीमार व्यक्ति को या गिरे पड़े व्यक्ति को भी दीवार के पार से या कमरे के बाहर से भी देखा जा सकेगा। वाकई यह कैमरा आने वाले समय में आम आदमियों से लेकर सैनिकों की जिंदगी में बड़ा और बेहतरीन बदलाव कर सकता है।

यह भी पढ़ें:

चीन को पीछे छोड़ अमरीका ने बनाया दुनिया का फास्टेस्ट सुपर कंप्यूटर, दो टेनिस कोर्ट के बराबर है आकार

ऑनलाइन प्राइवेसी बनाए रखने के लिए यह हैं लेटेस्ट तरीके, एक बार जरूर आजमाएं

इस कंपनी ने पब्लिक के लिए उतारी उड़ने वाली कार! सिर्फ 1 घंटे की ट्रेनिंग से उड़ा सकेंगे लोग

Technology News inextlive from Technology News Desk