ये है कुछ तथ्य

1. क्या आपको पता है की पहले एटीएम पिन 6 अंक तक के लिए प्रस्तावित किया गया था, लेकिन फिर इसको 4 अंको का ही रखा गया क्योंकि एटीएम को बनाने वाले एडरीयन शेपर्हड बैरन की पत्नी कैरोलीन 6 अंक का पिन याद नहीं रख पा रही थी।

ये हैं एटीएम पिन से जुड़ी कुछ रोचक बातें

2. आज भी कुछ बैंक 6 अंको का डिफॉल्ट पासवर्ड पिन रखते है क्योंकि उनको लगता है कि इससे ज्यादा सिक्योरिटी रहती है। हालांकि इन बैंक ने ग्राहको को छूट दे रखी है कि  इस 6 अंक के डिफॉल्ट पासवर्ड को वो 4 अंक में बदल सकते है।

ये हैं एटीएम पिन से जुड़ी कुछ रोचक बातें

3. 4 डिजिट के इस पिन के 0 से 9 के बीच 10,000 संभव और वैलिड कॉम्बिनेशनस् हैं।

ये हैं एटीएम पिन से जुड़ी कुछ रोचक बातें

4. आपको पता है कि सबसे कॉमन पासवर्ड 1234 है। इसके बाद 1111 है और 0000। इसके साथ ही सबसे कम यूज होने वाला पासवर्ड 8068 है।

Business News inextlive from Business News Desk