- मुजफ्फरनगर के बाद दौराला में चेन पुलिंग कर हुई लूटपाट

Meerut : शुक्रवार को अंबाला से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में मुजफ्फरनगर के नरा में लूटपाट हो गई। वहीं जब यह ट्रेन मेरठ सिटी स्टेशन पहुंचने वाली थी तो चेन पुलिंग करके यहां भी यात्रियों को लूटा गया। अंबाला से दिल्ली जाने वाली अंबाला पैसेंजर ट्रेन दोपहर में अंबाला से मेरठ की ओर आ रही थी। मुजफ्फरनगर के नरा में पैसेंजर पहुंची तो इसमें सवार कुछ युवकों ने यात्रियों से मारपीट कर लूटपाट शुरू कर दी। पैसेंजर में लूटपाट से यात्रियों में खलबली मच गई। किसी यात्री ने कंट्रोल रूम को सूचित किया। राजकीय रेलवे पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे।

चेन पुलिंग कर लूटपाट

वहीं जब यह ट्रेन मेरठ कैंट स्टेशन से पहले दौराला में पहुंची तो चेन पुलिंग कर इसे कुछ यात्रियों ने रोक लिया। ट्रेन रुकते ही यहां भी लूटपाट शुरू हो गयी। लुटेरों ने यात्रियों को पीटने के साथ ही नकदी, घड़ी व आभूषण आदि उतरवा लिए। कुछ यात्रियों ने साहस दिखाया तो उनसे जमकर मारपीट की गई। जीआरपी एसओ आरके यादव ने इस बाबत बताया कि ट्रेन में मेरठ में कोई लूटपाट नहीं हुई। हां, मुजफ्फरनगर के नरा स्थान पर जरूर दो पक्ष भिड़ गए थे। उनके खिलाफ मुजफ्फरनगर जीआरपी कार्रवाई कर रही है।