अम्बेडकर चौराहे पर व स्कूलों में मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती

ALLAHABAD: धरती पर क्षत्रियों का इतिहास गौरवशाली रहा है। महाराणा प्रताप और उनके संघर्ष पूर्ण जीवन हम सब के लिए अनुकरणीय है। क्षत्रिय धर्म हमें देश व समाज की सेवा का सीख देता है। हमें अपने पूर्वजों के पग चिन्हों पर चलने की भी जरूरत है। यह बातें फतेहपुर सदर विधायक विक्रम सिंह ने कही। वह यहां मंगलवार को अम्बेडकर चौराहे पर आयोजित महाराणा प्रताप जयंती समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

एकजुटता पर दिया गया जोर

शाम करीब पांच बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ठा। उदय शंकर सिंह ने क्षत्रिय समाज को एकजुटता की सीख दी। कहा कि आज के दौर में एकजुटता ही हमारी ताकत है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सिंह परदेशी ने कहा कि महाराणा प्रताप ने समाज व देश के लिए संघर्ष करने में कभी हार नहीं मानी। हमें एकजुट रहते हुए महाराणा प्रताप के पग चिन्हों पर चलना चाहिए। इस मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा प्रकोष्ठ के पूर्व मंत्री डॉ। नरेंद्र सिंह, पूर्व आईजी सीपी सिंह, सुरेश प्रताप सिंह, वीवी सिंह, डॉ। वीरेंद्र सिंह आदि ने जयंती समारोह को सम्बोधित किया। इसी तरह कीर्ति पब्लिक स्कूल झलवा में भी महाराणा प्रताप की 477 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रबंधक जयकीर्ति सिंह ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला।