4 डाकघरों में शुरू हो गई व्यवस्था शहर में

4 डाकघरों में ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हुई व्यवस्था

डाकघरों में आधार कार्ड अपडेशन के लिए कार्य शुरु

Meerut। यदि आपके आधार कार्ड में कुछ गड़बड़ी है तो उसका संशोधन आप डाकघर में जाकर करा सकते हैं। दरअसल, डाकघरों में आधार कार्ड के अपडेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

ये कमियां होंगी दूर

यदि आपको आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कराना है, जन्म तिथि आदि को संशोधित कराना है तो कैंट, घंटाघर डाकघर में जाकर आधार कार्ड की कमियों को दूर करा सकते है । फिलहाल, आधार कार्ड में संशोधन की सुविधा जिले के सिर्फ आठ डाकघरों में मिलेगी। अभी यह सुविधा पहले जिले के 4 डाकघरों और ग्रामीण क्षेत्रों के 4 डाकघरों में शुरु हाे गई है।

आप ऐसे कराएं संशोधन

डाकघर में पहले आप से एक फार्म भरवाया जाएगा।

जिसमें नाम, पता व जो संशोधन कराना है, उसका जिक्र करना होगा।

आपको जो संशोधन कराना है, उससे संबंधित प्रमाण पत्र लाना होगा।

इसके अलावा आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी देनी होगी।

25 रुपये शुल्क के साथ कागजात जमा करके रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

शुल्क की रसीद और रजिस्ट्रेशन फार्म की प्रति आपको दी जाएगी।

20-25 दिन में अपडेट आधार कार्ड डाक से आपके पास पहुंचेगा

कराएं संशोधन

मेरठ कैंट, सिटी डाकघर घंटाघर, मेरठ कॉलेज, कचहरी, मेडिकल, मवाना, सरधना, हस्तिनापुर।

शहर के सभी ज्यादातर डाकखानों में प्रक्रिया शुरु कर दी गई है अब जल्दी ही डाकघर में नए आधार कार्ड बनाए जाएंगे।

रतन सिंह, डिप्टी पोस्टमास्टर, घंटाघर