अमेरिका में भारी बर्फबारी

अमेरिका के पूर्वी तटीय इलाके में 8-12 इंच तक बर्फबारी हुई है। इस बर्फीले तूफान के चलते 2600 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा वॉशिंगटन से बोस्टन के बीच चलने वाली कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इस तूफान के कारण फिलाडेल्फिया से न्यूयॉर्क तक बिजली की सप्लाई ठप हो गई है। इससे करीब पांच करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं।

जापान में ज्वालामुखी विस्फोट, हजारों मीटर आसमान में धुंए और धूल के बादल से दर्जनों उड़ानें रद

आपातकाल की घोषणा

आपको बता दें कि एक दिन पहले न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने ठंडे और बर्फीले तूफानों को लेकर एक आपातकाल की घोषणा की थी। बहरहाल कई इलाकों में पैरों तक बर्फ जमे होने की आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि अमेरिका के पूर्वी तटीय इलाके में 3 मार्च के बाद दूसरी बार ऐसा बर्फीला तूफान आया है।

सात लोगों की जान गई

इस बर्फीले तूफान का नाम 'नारेस्टर' बताया गया है और इससे अमेरिका के नागिरकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस तूफान के चलते अब तक वर्जीनिया, न्यूयॉर्क, मैरीलैंड, पेंसिलवेनिया और कनेक्टिकट में लगभग 7 लोगों की जानें जा चुकी है।

International News inextlive from World News Desk