फ्लाइटअवेयर वेबसाइट के अनुसार रविवार दोपहर बाद से देश भर में 2,197 उड़ानें रद की गई हैं. विश्व के तीसरे सबसे व्यस्त एयरपोर्ट डलास फोर्ट वर्थ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से ही अकेले 400 उड़ानें रद की गई हैं. गुरुवार रात से एयरपोर्ट के समीप होटलों में फ्लाइट के इंतजार में रुके यात्री भी अब वहां से जा रहे हैं. यात्रियों को एयरपोर्ट पर मुफ्त कॉफी, सैंडविच और अन्य खाद्य सामग्री दी जा रही है. इनका मन बहलाने के लिए संगीतकारों, मसखरों और बैलून के करतब दिखाने वाले कलाकारों को भी लगाया गया है. एयरपोर्ट प्रवक्ता डेविड मैग्ना ने कहा है कि ठंड की वजह से अमेरिका बर्फ के मैदान में तब्दील हो गया है. तीन हजार लोगों को गुरुवार रात, जबकि चार हजार लोगों को अगले दिन एयरपोर्ट के पास रुकना पड़ा. शनिवार रात को ठंड के कारण कम लोग आए, फिर भी दो हजार लोगों को रुकना पड़ा. रविवार को कुछ घंटे के लिए तापमान शून्य से थोड़ा ऊपर आया, जिसके बाद कर्मचारियों को एयरपोर्ट की साफ-सफाई में लगाया गया. अमेरिकन एयरलाइन्स की करीब 1100 उड़ानें रद हुई हैं. सोमवार को इसकी 550 उड़ानें और रद होने की आशंका है. खराब मौसम के कारण एयरलाइन ने अपनी यात्रा नीति को अपडेट किया है. प्रभावित क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों को बिना किसी शुल्क के फ्लाइट बदलने की सुविधा दी गई है. फिलाडेल्फिया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की प्रवक्ता स्टेसी जैकसन ने बताया कि इलाके में अनुमान से अधिक बर्फबारी हुई है. सवा से पांच सेंटीमीटर बर्फबारी के अनुमानों को धता बताते हुए 10 से 15 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है. इस कारण सोमवार दोपहर तक उड़ानों का संचालन नहीं हो सका.

Hindi news from International news desk, inextlive

Hindi news from International news desk, inextlive
Hindi news from International news desk, inextlive
Hindi news from International news desk, inextlive

 

International News inextlive from World News Desk