जिंदादिल नायकों की दास्तान

इस एपिसोड में आमिर असली जिंदगी के उन नायकों को लेकर आए हैं जिन्होंने प्रकृति की तमाम कठिनाइयों को दरकिनार कर जिंदगी की तमाम चुनौतियों को जिंदादिली से स्वीकार किया है। प्रोमो में ही आमिर ने यह साफ कर दिया कि देश में विकलांग लोगों की समस्याओं की कोई सीमा नहीं है।

विरोध भी झेलना पड़ रहा आमिर को

पिछले एपिसोड में ऑनर किलिंग का मुद्दा उठाने की वजह से आमिर को हरियाणा की खाप पंचायतों का विरोध झेलना पड़ रहा है। खाप पंचायतों ने शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। पांचवें एपिसोड में आमिर ने जहां ऑनर किलिंग का शिकार हुए प्रेमियों के परिवार वालों से बात की वहीं खाप को भी बोलने का मौका दिया।

खाप ने कहा मीडिया में गलत रिपोर्ट

बातचीत के दौरान आमिर ने आमंत्रित खाप सदस्यों से पूछा था कि आपके बनाए कानून बड़े है या फिर भारत सरकार के, जो हर बालिग को अपना जीवनसाथी चुनने का अधिकार देता है। अपने बचाव में खाप सदस्यों ने कहा था कि मीडिया उन्हें गलत तरीके से पेश कर रहा है। शो में हरियाणा की मेहम चौबिसी खाप को आमंत्रित किया गया था। खाप का पक्ष रखते हुए रणबीर सिंह ने कहा था कि इस तरह की शादियों का गलत परिणाम वैज्ञानिक तौर पर भी साबित हो चुका है।

National News inextlive from India News Desk