आमिर के बनारस आने की ये खबर किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं है। याद दिला लें कि अपनी सुपर-डुपर हिट फिल्म थ्री इडियट्स के प्रमोशन के लिए आमिर खान गेटअप चेंज करके दिसम्बर 2009 में बनारस पहुंचे थे। मुगलसराय स्थित एक होटल में आमिर रूके और यही उनकी मुलाकात चकिया (चंदौली) निवासी आटोरिक्शा चालक रामलखन से हुई। आमिर ने 13 दिसम्बर को पूरा दिन रामलखन के आटो में ही बैठ कर बनारस और घाट एरिया का भ्रमण किया। अंत में अपनी याद के तौर पर एक अंगूठी दे गए। इसी अंगूठी के बदौलत रामलखन को मुम्बई में थ्री इडियट्स के प्रीमियर में जाने का मौका मिला।

मुम्बई में लिया था वादा

रामलखन एक मात्र शख्स से जिसने आमिर खान को अंत में पहचान लिया था। इससे आमिर खासे इम्प्रैस हुए। मुम्बई में रामलखन जब आमिर से दोबारा मिले तो एक वादा लिया। बेटे राजीव की शादी में आने का वादा। आमिर ने तब कहा था कि मौका मिलेगा तो जरुर आएंगे। इसी वादे को याद दिलाने रामलखन 18 अप्रैल को मुम्बई पहुंचे और आमिर से मिलकर उन्हें शादी का कार्ड दिया। उनका वादा भी याद दिलाया। वहां भी आमिर ने कहा कि मौका मिला तो जरुर आऊंगा। रामलखन के बेटे राजीव की शादी बनारस में कमच्छा एरिया के निवासी एवं रेलवे इम्प्लाई राजकुमार राजभर की बेटी विजेता के साथ 25 अप्रैल को होनी है।

मिल गया है कन्फर्मेशन

रामलखन के बेटे राजीव इन दिनों चण्डीगढ की एक एंटीवायरस कंपनी में ब्रांच मैनेजर हैं। शादी की तैयारियां चकिया स्थित घर पर जोर-जोश से चल रही है। रविवार को रामलखन को मुम्बई आमिर खान के ऑफिस से फोन आया कि आमिर उनके बेटे की शादी में पहुंचेंगे। फिर क्या था, पूरे परिवार की खुशियों का ठिकाना ना रहा। सोमवार को ये खबर लड़की पक्ष को भी मिल गयी। तब से वहां भी लोग हैरान हैं परेशान भी है कि वह क्या कर डाले अपने इस वीवीआईपी बाराती के स्वागत में।

हमसे जो बनेगा जरुर करेंगे

लड़की विजेता के चाचा का कहना है कि हम अपने सामर्थ के हिसाब से आमिर खान का स्वागत करेंगे। वह बहुत बड़े आदमी हैं और शायद ये लड़की का अपना भाग्य है कि वह खुद आशीर्वाद देने के लिए यहां आ रहे हैं। पिता राजकुमार कहते हैं कि हमसे जो भी बनेगा उनके स्वागत में जरुर करेंगे।

पेश होगा बनारसी जायका

लड़की पक्ष बेहद साधारण परिवार हैं। उनके लिए आमिर खान के आने की खबर ही चौंकाने वाली है। लड़की विजेता के चाचा छोटेलाल पासवान कहते हैं कि हम तो अपना सबकुछ भी दे दें तो आमिर खान का उनके मिजाज के हिसाब से स्वागत सत्कार नहीं कर सकते। ये तो उनका बड़कप्पन है कि वह अपना वादा पूरा करने समधी साहब के निमंत्रण पर यहां आ रहे हैं। फिर भी यहां बनारसी लस्सी, ठंडई, आम के पना, तरबूजे के जूस और बाटी-चोखा जैसे ट्रेडिशनल डिशेज से उनका स्वागत करेंगे। सुबह यदि उन्होंने समय दिया तो उन्हें बनारस की कचौड़ी-सब्जी और जलेबी भी खिलाएंगे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk