कानपुर। नरेंद्र मोदी कैबिनेट में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को गृहमंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे में आज अमित शाह आज गृह मंत्रालय पहुंचे। न्यूज एजेंसी एनआई के ट्वीट के मुताबिक यहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने मंत्रालय का कामकाज संभाला। इस दौरान उनके साथ गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी और नित्यानंद राय भी मौजूद थे।

अमित शाह का गृहमंत्रालय में हुआ भव्य स्वागत,इन मंत्रियों ने भी शुरू किया कामकाज

राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई

वहीं नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई हैं। ऐसे में आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपना कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान उनके साथ रक्षा राज्यमंत्री श्रीपाद येसो नाईक भी मौजूद थे। पद भार संभालने से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सुबह वॉर मेमोरियल में जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी।

अमित शाह का गृहमंत्रालय में हुआ भव्य स्वागत,इन मंत्रियों ने भी शुरू किया कामकाज

प्रकाश जावड़ेकर और बाबुल सुप्रियो ने भी शुरू किया कामकाज

प्रकाश जावड़ेकर को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का पदभार संभाला। इस दाैरान प्रकाश जावेड़कर ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा और विकास दोनों साथ-साथ करेंगे।  वहीं बाबुल सुप्रियो ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में पदभार संभाला है।  

अमित शाह का गृहमंत्रालय में हुआ भव्य स्वागत,इन मंत्रियों ने भी शुरू किया कामकाज

अमित शाह को गृह तो जयशंकर को विदेश, जानें पहली बार मोदी-2 में शामिल मंत्रियों के विभागनरेंद्र सिंह तोमर किसान कल्याण मंत्री के रूप में लिया चार्ज

नरेंद्र सिंह तोमर भी पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में शामिल हैं। नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि और किसान कल्याण मंत्री के तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया है।

अमित शाह का गृहमंत्रालय में हुआ भव्य स्वागत,इन मंत्रियों ने भी शुरू किया कामकाज

National News inextlive from India News Desk