प्रस्ताव खारिज

बीजेपी के नए अध्यक्ष और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह का केस लड़ने वाले वरिष्ठ वकील उदय ललित सुप्रीम कोर्ट के जज बनाए जाएंगे. इससे पहले सरकार ने विवादास्पद तरीके से गोपाल सुब्रमण्यम को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाए जाने का प्रस्ताव खारिज कर दिया था. मुख्य न्यायाधीश के नेतृत्व वाले सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने उदय ललित और हाई कोर्ट के तीन अन्य मुख्य न्यायाधीशों को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाए जाने की सिफारिश की है. गौरतलब है कि अमित शाह को बुधवार को ही बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया गया है.

कितनी है जजों की संख्या

उदय ललित ने शोहराबुद्दीन शेख और तुलसी राम प्रजापति फर्जी मुठभेड़ मामलों में अमित शाह के केस लड़े हैं. इन दोनों मामलों में अमित शाह के खिलाफ हत्या और साजिश रचने का आरोप लगाया गया. ललित 2जी घोटाले में विशेष लोक अभियोजक (स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर) भी रहे. जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस आदर्श कुमार गोयल और रोहिंग्टन नरीमन सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में कार्यभार संभाल चुके हैं. तीन नए जजों के साथ ही चीफ जस्टिस लोढ़ा समेत जजों की संख्या 27 हो गई है. सुप्रीम कोर्ट में जजों की अधिकतम स्वीकृत संख्या 31 है.

National News inextlive from India News Desk