गुजरात से मुंबई किया मूव

शुक्रवार को बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के करीबी व गुजरात के फॉर्मर होम मिनिस्टर अमित शाह व अन्य को विशेष न्यायाधीश जेटी उत्पत ने यहां 23 मई को पेश होने के लिए समन जारी किया. इस मामले को गुजरात से मुंबई की अदालत में मूव किया गया है. सीबीआई ने इस मामले में पिछले साल सितंबर में ही शाह व 18 अन्य लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिया है.

शाह थे शामिल

सीबीआई के मुताबिक, वर्ष 2005 के नवंबर में गैंगेस्टर सोहराबुद्दीन शेख और उसकी बीवी कौसर बी को हैदराबाद से गुजरात पुलिस के आतंक निरोधक दस्ते ने अगवा कर गांधीनगर के पास फर्जी मुठभेड़ में मार गिराया था. इसके बाद इस नकली मुठभेड़ के प्रत्यक्षदर्शी तुलसीराम प्रजापति की गुजरात के बनासकांठा जिले के छापरी गांव के पास हत्या कर दी गई. सीबीआई का कहना है कि शाह स्टेट मिनिस्टर होने के रूप में इस साजिश में शामिल थे, जिसमें इन फर्जी मुठभेड़ों को अंजाम दिया गया.

National News inextlive from India News Desk