नई दिल्ली (पीटीआई)।  भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के नए गृह मंत्री अमित शाह ने आज रविवार को दिल्ली में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का दौरा किया। अमित शाह ने अपने इस दाैरे को लेकर ट्वीट भी किया। उन्होंने ट्वीट किया कि मैंने आज सुबह राजधानी के चाणक्यपुरी क्षेत्र में स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का दौरा किया और केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों के हमारे शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने कर्तव्य की पंक्ति में अपने जीवन का बलिदान दिया है। मैं उनके साहस और साहस को सलाम करता हूं। एक सर्वोच्च राष्ट्र उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए उनका ऋणी है।

पुलिस शहीदों के सर्वोच्च बलिदान से देश सुरक्षित

गृह मंत्री ने यह भी कहा कि पुलिस शहीदों के सर्वोच्च बलिदान के कारण भारत सुरक्षित है। वह स्मारक का दौरा करने के बाद अभिभूत हो गए। यह 34,000 से अधिक पुलिसकर्मियों के सम्मान के प्रतीक के रूप में बनाया गया था, जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। इस दाैरान अमित शाह के साथ केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा और खुफिया ब्यूरो के निदेशक राजीव जैन भी माैजूद थे। राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, 30 फुट लंबा और 238-टन काले ग्रेनाइट से बना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मरण दिवस पर इसका अनावरण किया था।

अमित शाह का गृहमंत्रालय में हुआ भव्य स्वागत, इन मंत्रियों ने भी शुरू किया कामकाजभाजपा अध्यक्ष अमित शाह देश के गृह मंत्री बन गए

नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में कुछ नए चेहरों को भी मौका मिला है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह देश के गृह मंत्री बन गए हैं। कल शनिवार को उन्होंने रक्षा मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। इस दाैरान गृह मंत्रालय में उनका भव्य स्वागत किया गया। अमित शाह गांधीनगर, गुजरात से चुनाव जीतकर पहली बार लोकसभा पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता व शाह संगठनात्मक कौशल की बीजेपी की जीत में बड़ी भूमिका मानी जाती है। वहीं खास बात यह है कि पहली बार है वह केंद्र सरकार में मंत्री पद संभाल रहे हैं। हालांकि इसके पहले वह गुजरात में मोदी सरकार का हिस्सा रह चुके हैं।

National News inextlive from India News Desk